प्रेम प्रसंग में ननिहाल आये युवक की हत्या मामले में छह गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव में प्रेम प्रसंग में अपने मामा के घर आए युवक मकेर थाना क्षेत्र के पीर मकेर डीही निवासी त्रिलोकी शर्मा के पुत्र 17 वर्षीय सोनू कुमार की हत्या 15 अगस्त की रात कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के नाना शत्रुघ्न पांडेय के बयान पर भेल्दी थाना में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आरोप लगाया है कि गांव के ही एक लड़की से बात करता था। 15 अगस्त की संध्या करीब सात बजे उससे बात कर रहा था लड़की ने उसके साथ चलने की बात कह घर के पीछे बुलाया।
जब सोनू चला गया उसके बाद दोनों बात कर रहे थे फिर प्रेमिका के परिजन जितेंद्र महतो सरिता देवी चंदा देवी परशुराम महतो भीषम कुमार दीपू कुमार धीरज कुमार पारस महतो उत्तम कुमार अमर महतो लवकुश कुमार साजिश के तहत उसे पकड़ लिए सोनू को पकड़ कर जब अपने घर की तरफ लेकर जाने लगे तो मेरे द्वारा शोर मचाया गया और पीछा भी किया गया। मगर काफी खोजबीन के बाद कोई नहीं मिला।
इसके बाद शुक्रवार की सुबह सोनू का शव घर के सामने पेड़ से लड़का हुआ मिला। इस मामले में पुलिस प्रेमिका समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि चांदपुरा गांव में गुरुवार की रात सोनू की हत्या गई थी वह मेकर का रहने वाला था। ममहर में एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसको लेकर कई बार वाद विवाद हुई थी तब मामला पंचायती में पहुंचा था।जिसके बाद सोनू फिर अपने घर चला गया।15 अगस्त को वह घूमने आया जहां उसकी हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़े
ससुराल गई युवक की हत्या , परिजनों में मचा कोहराम
सिसवन की खबरें : अंचलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
क्राइम की खबरें : बलराज हत्याकांड : अदालत ने क़ातिल प्रेमी- प्रेमिका को उम्र कैद की सजा सुनाई
महिंदवारा में वाहन चेकिंग में आर्म्स समेत सप्लायर गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
जेल में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की रची थी साजिश, जमुई में 2 आरोपी गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार