गया में घर से हथियार का जखीरा बरामद:महिला समेत 3 गिरफ्तार

गया में घर से हथियार का जखीरा बरामद:महिला समेत 3 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

खेत से कारतूस का भंडार बरामद, 1500 कारतूस, 6 बंदूक और 3.74 लाख बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के गया जिले के बेलागंज पुलिस ने 1500 कारतूस, 6 बंदूक, एक कट्टा, एक पिस्टल और एक राइफल के साथ 3 लाख 74 हजार 500 रुपए बरामद किया है। इसके अलावा एक स्कार्पियो और 2 बाइक जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने रंजीत, राहुल और मिन्ता देवी को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अपराधियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गौरतलब है कि बीते शनिवार को भी बेला प्रखंड के ही चाकंद थाने की पुलिस ने भी 256 कारतूस और बड़ी संख्या में हथियार के साथ मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया था। साथ ही 3 अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। क्या बोले SSP एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि हथियारों की तस्करी करने वाले एक महिला सहित 3 अपराधियों को बेलागंज के मानिकपुर से गिरफ्तार किया है।

 

उन्होंने बताया कि मौके से बरामद स्कार्पियो में तहखाने बनाए गए थे, जिसमें हथियार रखकर उसकी खरीदकर सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि मानिकपुर में हथियारों का जखीरा आया हुआ है। इस बात का सत्यापन किया गया फिर एएसपी अनवर जावेद, डीएसपी खुर्शीद आलम, प्रशिक्षु डीएसपी खुर्शीद सह बेलागंज थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मियों की टीम बनाई गई।

टीम ने मानिकपुर मिन्ता देवी के घर छापेमारी के लिए पहुंची तो मिन्ता भागने लगी, लेकिन महिला पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया। हथियार पलंग के बॉक्स में छिपा कर रखा हुआ था। पुलिस ने सारे हथियार बरामद कर लिए। इसके बाद भिंडी के खेत में बोरे में रखे कारतूस को पुलिस ने बरामद कर लिया। एसएसपी ने बताया कि बेलागंज पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़े

अपराध की साजिश कर रहे दो अपराधियों को हथियारों के साथ  पुनपुन पुलिस ने गिरफ्तार किया

यात्री बन सवार हुए सीनियर डीसीएम, ट्रेन में 12 अवैध वेंडरों को पकड़ा

गोली मारकर महीनों से फरार अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, फिर लूट की घटना को दिया अंजाम; बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर

155 थानों के CCTV कैमरों में गड़बड़ी, कबाड़ में मिले उपकरण; अब पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन का ऑर्डर

Leave a Reply

error: Content is protected !!