झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्‍पेक्‍टर और आईटी की टीम

झारखंड से आ रहे ऑटो को रोकते ही बिहार में हड़कंप, फिर भागे ड्रग इंस्‍पेक्‍टर और आईटी की टीम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:*

बिहार के जमुई जिले में बिहार पुलिस ने झारखंड से आ रहे एक ऑटो से बोरे में भरकर ले जा रहे 23 लाख से अधिक कैश और दवाइयां पकड़ी हैं. दवाइयों की जांच ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा करवाई जा रही है तो लाखों के कैश वाले मामले में इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है.

आयकर विभाग यह पता करेगा कि ये रुपये किसके और कैसे हैं. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इन आरोपियों से पूछताछ में पूरे गिरोह का पता चल सकेगा. फिलहाल ये तीनों पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इसके बारे में जल्‍द ही अन्‍य लोगों को भी अरेस्‍ट किया जाएगा.पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो से कैश और दवाइयां अलग-अलग दो बोरे के भरकर ऑटो से झारखंड से चकाई के रास्ते जमुई के तरफ लाया जा रहा था.

दरअसल, जमुई एसपी शौर्य सुमन को इस बारे में सूचना मिली थी कि चकाई के तरफ से एक वाहन पर सवार तीन लोग झारखंड से बिहार की और कुछ अवैध सामान लेकर आ रहे हैं. बस इस सूचना के आधार पर झाझा एसडीपीओ का नेतृत्व में एक टीम का गठन हुआ और फिर बटिया थाना इलाके में जांच शुरू हुई.प्‍लास्टिक के बोरे के अंदर था डिब्‍बा और उसमें थे लाखों के नोटपुलिस ने नाकाबंद करते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी.

इस पर ऑटो पर सवार तीन व्यक्ति और उनके साथ ऑटो पर ही प्लास्टिक के बोरे में बंद सामान रखा मिला. इस पर संदेह होने पर जब पूछताछ की गई तो तीनों व्यक्ति के द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद ऑटो की जांच की गई तब एक बोरे में नोटों का बंडल मिला और दूसरे में दवाइयां. बोरे में एक डिब्बे में कैश को छुपा कर रखा हुआ था. जब नोटों की गिनती हुई तब पता चला कि उसमें 23 लाख 67 हजार 497 रुपया कैश था. इस मामले में मुख्यालय डीएसपी आफताब आलम ने बताया कि बटिया थाना इलाके में कार्रवाई की गई है. इन आरोपियों से पूछताछ जारी है और इसमें शामिल अन्‍य लोगों को भी अरेस्‍ट किया जाएगा.

यह भी पढ़े

अपराध की साजिश कर रहे दो अपराधियों को हथियारों के साथ  पुनपुन पुलिस ने गिरफ्तार किया

यात्री बन सवार हुए सीनियर डीसीएम, ट्रेन में 12 अवैध वेंडरों को पकड़ा

गोली मारकर महीनों से फरार अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, फिर लूट की घटना को दिया अंजाम; बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर

155 थानों के CCTV कैमरों में गड़बड़ी, कबाड़ में मिले उपकरण; अब पुलिस पदाधिकारियों पर एक्शन का ऑर्डर

Leave a Reply

error: Content is protected !!