शराब पीकर SI पहुंच गया दूसरे थाने में, आईडी कार्ड दिखाया, फिर जो हुआ, घनघनाने लगे DM ऑफिस के फोन
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में शराबबंदी के बावजूद जमुई नगर थाना में तैनात एक सब इंस्पेक्टर केदार उरांव लोडेड सर्विस रिवाल्वर के साथ नशे में धुत होकर मद्य निषेध थाना पहुंच गया और वहां जमकर उत्पात मचाया. महिला और पुलिस सिपाही से गाली गलौज और मारपीट की घटना क अंजाम दिया. मारपीट में मद्य निषेध के ASI राकेश कुमार सिंह घायल हो गए, जिनका सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मद्य निषेध विभाग के कर्मियों ने SI केदार उरांव के हाथों से सर्विस रिवाल्वर छीन लिया.
वहीं उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक्शन लेते हुए सब इंस्पेक्टर केदार उरांव को हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया. इस मामले में सब इंस्पेक्टर केदार उरांव को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.बताया जा रहा है कि रिवाल्वर में दस गोलियां थीं. जानकारी के अनुसार केदार उरांव एक शख्स की पैरवी को लेकर मद्य निषेध थाना पहुंचा था, जहां अपना परिचय पत्र दिखाते हुए, कार्यालय में घुस गया. फिर महिलाकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस घटना की जानकारी उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने डीएम और एसपी को दी.
बाद में नगर थाना पुलिस मद्य निषेध थाना पहुंचकर गिरफ्तार किए गए सब इंस्पेक्टर केदार उरांव को कब्जे में ले अपने साथ ले गई. इस मामले में पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.जमुई पुलिस ने बताया कि नगर थाना में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर केदार उरांव द्वारा शराब का सेवन कर उत्पाद थाना के पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट और गाली गलौज की शिकायत मिली थी.
तत्काल सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के तहत केदार उरांव को हिरासत में ले लिया गया है. ब्रेथ एनेलाइजर से उनके द्वारा शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि हुई है. केदार उरांव के विरुद्ध अग्रसर करवाई विधि मान्य प्रक्रिया के अनुसार प्रक्रियाधीन है. जमुई पुलिस की जीरो टॉलरेंस की नीति है. इसलिए केदार उरांव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़े
मवेशी की तलाश में निकले किशोर को मारी गोली
सहरसा में मां-बेटी की हत्या, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका; सरकारी स्कूल के कमरे में मिली लाशें
कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार
पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस
भारत में मुर्गीपालन की स्थिति क्या है?
अनैतिक देह व्यापार की शिकार 3 युवतियों को कराया गया मुक्त
पुलिस मुखबीरी में हत्या के मामलें में 15 नामजद:हत्या में संलिप्त चार लोगों को किया गिरफ्तार
भूमि सुधारों की प्रभावशीलता का समालोचनात्मक मूल्यांकन
भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने के महत्त्व