Breaking

दंगसी में महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज

दंगसी में महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में काउंटर प्राथमिकी दर्ज
नौ नामजद 20 25 अज्ञात को बनाया गया आरोपी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के दंगसी गांव में महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में तीन दिनों बाद काउंटर प्राथमिकी दोनों पक्षों के बयान पर कराई गई है ।जिसमें नव व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है ।दर्ज प्राथमिक में पीड़ित महिला गीता देवी पति विपिन कुमार पडित ने कहा है कि घर से बथान जाने के दौरान उसके साथ दुव्यवहार किए जाने के विरोध पर दंगसी मठ के महंत सत्यदेव दास द्वारा अपने चार गुंडों सहित 20-25 अज्ञात लोगों को बुलाकर राइफल से फायरिंग की गई और बन्दूक के कुंदे से मारा पीटा तथा उसे बचाने गए उसके पति व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया।

इस दौरान महिला के पति के पास से मोबाइल भी छीन ली गई ।घटना का कारण दरिया दासी मठ के महंत को ट्रस्ट बोर्ड द्वारा सत्यदेव दास को हटाना है। जबकि पीड़ित महिला के पति ट्रस्ट में सचिव पद पर कार्यरत है।इस मामले में महिला के बयान पर सिधवलिया थाने में महंत सत्यदेव दास ,मुन्ना यादव उर्फ टार्जन ,चंदन यादव ,अमरेश पांडेय, अभय यादव को आरोपी बनाया गया है तथा 20 25 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

महंत सत्यदेव और मैनेजर अभय यादव दंगसी गांव के रहने वाले हैं। वही, मुन्ना यादव उर्फ टार्जन सिवान जिला गोरिया कोठी थाना भगौता गांव का रहने वाला हैं ।वहीं चंदन बरौली का तथा अमरेश पांडेय, जो ड्राइवर है गांव व थाना थावे का रहने वाला है । दूसरी तरफ दूसरे पक्ष के महंत सत्यदेव दास के ड्राइवर अमरेश पांडेय के बयान पर एक दूसरी प्राथमिकी कराई गई है।

जिसमें दंगसी के विपिन कुमार पडित, गीता देवी ,धर्मराज उर्फ धर्मदास प्रजापति और प्रकाश प्रजापति को आरोपी बनाया गया है ।घटना उस वक्त घटित हुई जब अमरेश पांडेय चिमनी पर जा रहे थे , इसी दौरान आरोपियों द्वारा उसे रोक मारपीट कर ड्राइवर से सोने का चेन छीन लिया गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नही है।

यह भी पढ़े

रक्षाबंधन: बिहार के एक कलाकार ने पीपल के पत्तों पर लिख डाली भाई बहन के अटूट प्रेम का गौरव गाथा

बिहार: अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना गुजरात का सूरत शहर, फिर दबोचा गया एक अपराधी

सिसवन की खबरें : भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया

पीपल पेड़ की अपनी व्यथा।

मवेशी की तलाश में निकले किशोर को मारी गोली

सहरसा में मां-बेटी की हत्या, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका; सरकारी स्कूल के कमरे में मिली लाशें

कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार

पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार

खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस

Leave a Reply

error: Content is protected !!