चाकू से हमला कर किशोर को किया घायल,सीवान रेफर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के जामो थाना क्षेत्र के गुलरिया टोला में शनिवार की रात में पट्टीदारों ने एक किशोर पर चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जाता है कि जामो बाजार थाना क्षेत्र के गुलरिया टोला के स्व अमानुल्लाह के 16 वर्षीय पुत्र इरशाद अहमद को शनिवार की रात में चाकुओं से गोदकर उस वक्त बुरी जख्मी कर दिया,जब वह 15 हजार रुपये लेकर अपनी पट्टीदारी के चाचा छोटे अहमद को देने जा रहा था।
घायल किशोर इरशाद अहमद की मां नूरशैदा खातून ने जामो बाजार थाना में आवेदन देकर पट्टीदार इमाम हुसैन,इरफान अली आदि ने उसके पुत्र के पेट,छाती, हाथ आदि पर चाकू से प्रहार कर बुरी जख्मी कर दिया। जिससे इरशाद बेहोश होकर गिर पड़ा। पीड़िता ने उसके पुत्र से 15 हजार रुपये छीनने और जान से मार देने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
ग्रामीणों के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में इलाज के लिए लाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने किशोर की नाजुक हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, सीवान रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। जामो बाजार थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि आवेदन मिलते ही थाना कांड संख्या-28/24 के तहत दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चाकूबाजी के इस मामले में एस आई जयप्रकाश सिंह को आईओ बनाया गया है। और पुलिस आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
बिहार: अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना गुजरात का सूरत शहर, फिर दबोचा गया एक अपराधी
सिसवन की खबरें : भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया
मवेशी की तलाश में निकले किशोर को मारी गोली
सहरसा में मां-बेटी की हत्या, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका; सरकारी स्कूल के कमरे में मिली लाशें
कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार
पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस