तकनीकी शिक्षा वर्तमान दौर की है जरुरत -विधायक बच्चा पांडेय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा वर्तमान दौर की आवश्यकता है। बड़हरिया इस क्षेत्र में निरंतर अग्रसर है। उक्त बातें राजद विधायक बच्चा पांडेय ने रविवार को सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के जामो रोड स्थित नयन हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में कन्सलटेंसी सेंटर के उद्घाटन समारोह में कहीं। इस मौके पर मुख्य अतिथि बच्चा पांडेय,समाजसेवी डॉ अशरफ अली, वीआईपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी आदि ने कंसल्टेंसी सेंटर का उद्घाटन फीता काटकर किया।
श्मुख्य अतिथि विधायक श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षा के बेगैर इंसान की जिंदगी अधूरी है। वहीं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा के बेटे मृत्युंजय कुमार ने इंटर साइंस में बिहार टॉपर बनकर जतला दिया कि बड़हरिया में मेधा की कमी नहीं है। बड़हरिया आईएएस टॉपर आमिर सुबहानी का बड़हरिया है।
उन्होंने कहा कि जेनरल एजुकेशन के साथ ही टेक्निकल और रोजगार एजुकेशन की सख्त जरुरत है। बच्चों को मैट्रिक, इंटर और ग्रेजुएशन के बाद टेक्निकल एजुकेशन के बारे में नयन हेल्प फाउंडेशन सही मार्गदर्शन और सलाह देने में अहम भूमिका निभायेगा। बच्चे की योग्यता और आर्थिक क्षमता के अनुरुप टेक्निकल कोर्सेज में नामांकन कराने में नयन हेल्प फाउंडेशन कारगर सिद्ध होगा।
वहीं वीआईपी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने कहा कि इस संस्था से क्षेत्र के बच्चों को देश की बेहतरीन यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए न सिर्फ उचित परामर्श मिलेगा,बल्कि नामांकन में भी सहूलियत होगी। वहीं संस्था के डायरेक्टर नयन यादव ने कहा कि इसके माध्यम से बीए,एमए,बीएड,एमएड,बीएससी नर्सिंग, बी फार्मेसी,होटल मैनेजमेंट, एमबीए, पीजीडीएम,, एमसीए आदि कोर्सेज में नामांकन कराया जायेगा। इस मौके पर प्रो वीरेंद्र प्रसाद यादव,जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, इरशाद अहमद, यूसुफ अली,ब्रजेश कुशवाहा, संदीप गिरि,औरंगजेब खान,मुलायम यादव, धनंजय गिरि,शशांक सहाय,रिजवान अहमद आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार: अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना गुजरात का सूरत शहर, फिर दबोचा गया एक अपराधी
सिसवन की खबरें : भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया
मवेशी की तलाश में निकले किशोर को मारी गोली
सहरसा में मां-बेटी की हत्या, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका; सरकारी स्कूल के कमरे में मिली लाशें
कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार
पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस