सारण से मनीष कुमार बने बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्य समिति के सदस्य, बधाइयों का लगा ताता
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का निर्वाचन के उपरांत बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना की निर्वाचित सूची बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना की संशोधित एवं परिवर्तित नियमावली के कंडिका 5.1 को निहित प्रावधान के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के आलोक में राज्य अध्यक्ष व्रजनंदन शर्मा एवं महासचिव घनश्याम यादव द्वारा राज्य कार्य समिति सदस्य के रूप मे सारण के जलालपुर प्रखंड के शिक्षक मनीष कुमार को मनोनीत किया गया।
इस मनोनयन पर सारण जिला के शिक्षको मे काफी खुशी और उल्लास देखने को मिला। शिक्षक नेता मनीष कुमार ने बताया कि शिक्षकों के हक की लड़ाई सदैव से लड़ते आया हूं और आगे भविष्य में भी इनके हक हकूक की लड़ाई लड़ता रहूंगा। इस अवसर पर सैकड़ो शिक्षको के द्वारा वधाई दी।वधाई देने वालो मे बेसिक स्कूल रामपुर नूरनगर कि प्रधानाध्यापक डा. ललित कुमार, प्रधानाध्यापक मंनिद्र कुमार पांडेय,शैलेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार पांडेय,इंसाफ अली,शिक्षक चन्द्रशेखर पांडेय, कुमार, सोनु कुमार तिवारी,उमेश पांडेय, धनंजय कुमार पांडेय, धनंजय कुमार, हरिचरन कुमार, हरिनारायण सिंह,
वीरेन्द्र सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, मिंटू प्रसाद, अशोक कुमार प्रसाद, कलावती पंडित, श्वेता कुमारी,विनय कुमार पुरी,राज कुमार, राजेश कुमार, श्याम तिवारी,दिलीप कुमार राम, शत्रुघ्न साह,राजेश कुमार यादव, उमेश कुमार यादव, परशुराम यादव, रामबाबू यादव एवं जलालपुर प्रखंड के सैकङो शिक्षको ने बधाई दी।
यह भी पढ़े
रक्षाबंधन: बिहार के एक कलाकार ने पीपल के पत्तों पर लिख डाली भाई बहन के अटूट प्रेम का गौरव गाथा
बिहार: अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना गुजरात का सूरत शहर, फिर दबोचा गया एक अपराधी
सिसवन की खबरें : भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूमधाम से मनाया गया
मवेशी की तलाश में निकले किशोर को मारी गोली
सहरसा में मां-बेटी की हत्या, बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका; सरकारी स्कूल के कमरे में मिली लाशें
कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में अपराधी गिरफ्तार
पटना में पिस्टल सटा ऑटो में बैठी छात्रा से लूटे 2.95 लाख के गहने, धक्का देकर हुए फरार
खगड़िया में व्यवसायी को अपराधियों ने मारी तीन गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी बिहार पुलिस