Breaking

बाइक पसंद आई तो युवक का मर्डर कर छीनकर भागे: अगले दिन एक्सिस बैंक में क्लर्क के पद पर करना था ज्वाइन

बाइक पसंद आई तो युवक का मर्डर कर छीनकर भागे: अगले दिन एक्सिस बैंक में क्लर्क के पद पर करना था ज्वाइन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना में बदमाशों को बाइक (R15) पसंद आई तो उसे चला रहे युवक सत्यम कुमार (21) की पेट और कमर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। घटना 1 अगस्त की है। सत्यम की एक्सिस बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी लगी थी। 2 अगस्त को उसे ज्वाइन करना था। पूरा मामला नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरागंज का है। वहीं अब पटना पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

पटना के सीटी SP वेस्ट अभिनव धीमन ने बताया कि 1 अगस्त की रात 9 बजे नेउरागंज के पास सत्यम कुमार की गोली मार हत्या कर दी गई थी। घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। सत्यम के पिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस घटना में शामिल 4 युवकों में से 2 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान विकाश कुमार 21 और हरेन्द्र कुमार 20 के रूप में हुई है। हरेंद्र नाबालिग रहते हुए भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

बाइक (R15)

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, 5 जिन्दा कारतूस, एक लाल रंग की अपाचे बाइक, एक फोन बरामद किया है। पुलिस इस घटना में इस्तेमाल पिस्टल बरामद नहीं कर सकी है। पुलिस फरार दो आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। बाइक देख अचानक छीनने का मन बना पुलिसिया पूछताछ में आरोपी विकास ने बताया कि 1 अगस्त की देर शाम शिवाला मोड़ के पास सत्यम अपनी R15 बाइक में पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहा था। वहीं एक लाल रंग की अपाचे बाइक पर सवार चार युवक भी तेल भरवाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे। बाइक देख अचानक छीनने का मन बना। हम चारों पेट्रोल पंप से सत्यम का पीछा करते हुए शिवाला मोड़ तक गए।

 

नेउरागंज के पास जाकर हमलोग सत्यम की बाइक छीनने लगे। सत्यम विरोध करने लगा, तो उसे गोली मारकर उसकी बाइक लेकर भाग गए। कब और कैसे हुई घटना 1 अगस्त को बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी अवधेश वर्मा का एकलौता बेटा सत्यम कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से अपनी बहन के साथ सुबह पटना गया था। काम के बाद सत्यम ने बहन को ट्रेन से घर भेज दिया। रात को बाइक से वह अकेले घर लौट रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने बाइक को रोककर गोली मार दी और बाइक छीनकर फरार हो गए।

 

युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सत्यम ने पहले अपनी बहन को फोन कर के घटना की जानकारी दी। इसके बाद खुद ही 112 डायल की टीम को कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सत्यम कुमार को दानापुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े

सोनपुर में आईडीबीआई बैंक में दिन दहाड़े अपराधियो ने बीस लाख रुपए  लुटा

पुलिस की वर्दी पहन राखी बंधवाने निकला फर्जी दारोगा, रास्ते में करने लगा वसूली तो पहुंचा जेल

भारत बंद दौरान मशरक में सड़क जाम कर किया धरना-प्रदर्शन

बलिया पाॅलिटेक्निक कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य का 94 वर्ष की उम्र में निधनं,शोक की लहर

84 वां शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद जयमंगल महतो

अमनौर में भारत बंदी का दिखा असर, दुकाने बन्द रही, आंदोलनकारिओं ने आगजनी कर  किया प्रदर्शन

PM मोदी के लिए अमेरिका का खतरनाक योजना क्या है?

भारत-मलेशिया संबंधों में मोदी और इब्राहिम ने छह समझौतों पर किए हस्ताक्षर

अजमेर सेक्स स्कैंडल कांड में 32 वर्ष बाद आया निर्णय

एक बार फिर क्यों याद आई अरुणा शानबाग?

Leave a Reply

error: Content is protected !!