गोपालगंज चनावे जेल में कैदी ने 1 फीट लंबी लोहे की पाइप अपने एनस में डाल ली, एक्सरे में साफ दिख रहा
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार के गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में एक विचाराधीन कैदी के हैरतअंगेज कारनामे से डॉक्टरों की टीम हैरान है. कैदी ने अपने मलद्वार में एक फुट लंबा पाइप डाल लिया. उसकी तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पीएमसीएच रेफर कर दिया है.
कैदी ने ऐसा क्यों किया,बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले विचाराधीन कैदी हत्या के प्रयास के मामले में चनावे मंडल कारा में बंद है. रविवार की रात में उसने अपने मलद्वार में एक पाइप डाल लिया. उसके बाद उसने पाइप को खुद से निकलने की कोशिश की तो पाइप और भी अंदर की ओर चला गया. इसके बाद परेशानी बढ़ने लगी और उसने मंडल कारा के कर्मियों को इसकी सूचना दी.
सोमवार को पूरे दिन मंडलकारा में ही उसका इलाज हुआ. हालत नहीं सुधरने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर कैदी का इलाज शुरू कराया.मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक डॉ विमान केसरी का कहना है कि एक्सरे जांच रिपोर्ट में साफ नजर आया कि रीढ़ की हड्डी के पास एक लंबा पाइप के आकार जैसा वास्तु फंसा हुआ है.
इसकी लंबाई तकरीबन एक फीट तक और मोटी 1 इंच से आसपास बताई जा रही है. डॉक्टर ने कहा कि कैदी ने खुद से पाइप को इंसर्ट किया है. कैदी ने ऐसा क्यों किया, इसके बारे में उसने कुछ नहीं कहा है.कैदियों के हैरतअंगेज करनामें का यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले एक कैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल को ही निकाल लिया था, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया था और डॉक्टरों की टीम ने बिना ऑपरेशन किए लेजर के जरिए मोबाइल को बाहर निकाला था.
यह भी पढ़े
बड़हरिया बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर वोटरलिस्ट अपटूडेट करने का निर्देश
पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर,मौके पर मौत
किशनगंज: बाइक चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश, पुलिस ने चोर को रंगे हाथों दबोचा
बाइक पसंद आई तो युवक का मर्डर कर छीनकर भागे: अगले दिन एक्सिस बैंक में क्लर्क के पद पर करना था ज्वाइन
सोनपुर में आईडीबीआई बैंक में दिन दहाड़े अपराधियो ने बीस लाख रुपए लुटा
पुलिस की वर्दी पहन राखी बंधवाने निकला फर्जी दारोगा, रास्ते में करने लगा वसूली तो पहुंचा जेल
भारत बंद दौरान मशरक में सड़क जाम कर किया धरना-प्रदर्शन
बलिया पाॅलिटेक्निक कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य का 94 वर्ष की उम्र में निधनं,शोक की लहर
84 वां शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद जयमंगल महतो
अमनौर में भारत बंदी का दिखा असर, दुकाने बन्द रही, आंदोलनकारिओं ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
PM मोदी के लिए अमेरिका का खतरनाक योजना क्या है?