कोलकाता में डाक्टर बिटिया के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के विरोध में रोटरी क्लब आफ सिवान ने निकाला कैंडल मार्च
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
विगत दिनों कोलकाता मे डाक्टर बिटिया भौमिता देवनाथ के साथ हुई दरिंदगी और हत्या के विरोध में मंगलवार की देर शाम में रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प द्वारा कैंडल मार्च निकाल आक्रोश व्यक्त किया गया। कैंडल मार्च पाथीभरा असपताल से शुरू हो गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, बबुनिया मोड़ होते हुए फिर से जेपी चौक पहूंचा, जहां पर दिवगंत डाक्टर बिटिया के आत्मा के शांति के दो मिनट का मौन रखा गया।
मार्च मे सभी अपने-अपने हाथों तख्तियों पर वी वांट जस्टिस, वी सेफ्टी जस्टिस सहित विभिन्न तरह की तख्तियां पर लिखें नारों से रोष प्रकट किया गया। सभी का कहना था कि डाक्टर को धरती पर दूसरा भगवान कहा जाता हैं और उसी डाक्टर के साथ घिनौनी हरकत करनेवालों को धरती पर जीने का कोई अधिकार नहीं। अपराधियों को ऐसी सजा मिले की कोई अपराधी अपराध करने से पहले सौ वार सोंचे।
वहीं रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प के चार्टेड प्रेसिडेंट डाक्टर संजय सिंह ने कहा कि हमलोग अपने बच्चों को एडुकेट नहीं करतें हैं।हमें अपने बच्चों को समझना पड़ेगा की ऐसी घिनौनी काम नही करें। सारी लड़कियों को अपनी बहन की तरह ट्रीट करें तो इस तरह की घटनाएं नहीं होगी। उन्होंने कहा कि खासकर लड़कों को समझने की जरूरत हैं। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना जरुरी है।
रोटरी प्रसिडेंट डाक्टर प्रदीप कुमार का कहना था कि आएं दिन समाज मे ऐसी घटनाएं हो रही हैं और हम बर्दाश्त कर लेतें है साथ ही ऐसी घटनाओं से बहुत सारे लोग घूंट-घूंट कर जीते है।लड़ते नहीं है। उन्होंने कहा हम महिलाओं से आग्रह करेंगे कि वे अपने अधिकार को समझें व जागरूक हो लड़ना सिखें।
रोटरी के पूर्व प्रसीडेंट डाक्टर पंकज कुमार का कहना था कि हम अपनी बच्चियों को सूरक्षा को लेकर विभिन्न तरह की सलाह देतें कि अपनी इज्जत को कैसे बचाना है, परंतु अपने बेटों को सलाह नहीं देतें कि किसी के बहन-बेटी को अच्छे दृष्टि से देखो और उन्हें भी अपनी बहन-बेटी समझों। कैंडल मार्च मे रोटरी एडवोकेट मनोज कुमार सिंह, डाक्टर सुमित कुमार सिंह, डॉक्टर रामाकांत सिंह, रोटरियन नीलेश बर्मा निल, भारत भूषण पांडेय, सुधीर कुमार पाठक, राजीव रंजन, अतुल कुमार श्रीवास्तव, रंजीत सहित काफी संख्या मे रोटरियन शामिल थें।
यह भी पढ़े
बड़हरिया बीडीओ ने बीएलओ के साथ बैठक कर वोटरलिस्ट अपटूडेट करने का निर्देश
पिकअप ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर,मौके पर मौत
किशनगंज: बाइक चोरी गैंग का पर्दाफ़ाश, पुलिस ने चोर को रंगे हाथों दबोचा
बाइक पसंद आई तो युवक का मर्डर कर छीनकर भागे: अगले दिन एक्सिस बैंक में क्लर्क के पद पर करना था ज्वाइन
सोनपुर में आईडीबीआई बैंक में दिन दहाड़े अपराधियो ने बीस लाख रुपए लुटा
पुलिस की वर्दी पहन राखी बंधवाने निकला फर्जी दारोगा, रास्ते में करने लगा वसूली तो पहुंचा जेल
भारत बंद दौरान मशरक में सड़क जाम कर किया धरना-प्रदर्शन
बलिया पाॅलिटेक्निक कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य का 94 वर्ष की उम्र में निधनं,शोक की लहर
84 वां शहादत दिवस पर याद किये गये शहीद जयमंगल महतो
अमनौर में भारत बंदी का दिखा असर, दुकाने बन्द रही, आंदोलनकारिओं ने आगजनी कर किया प्रदर्शन
PM मोदी के लिए अमेरिका का खतरनाक योजना क्या है?