पटना की खबरें : अपराधियों का तांडव! बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को मारी गोली,हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. शाहपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर में बुधवार देर शाम हुई इस गोलीबारी में व्यक्त गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल की पहचान अजेश कुमार के रुप में हुई है और उसके जांघ में गोली लगी है. युवक को आनन फानन में इलाज के लिए सगुना मोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी दीक्षा ने दलबल के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
घायल अजेश कुमार के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मेरे पिता सिद्धनाथ शर्मा की 4 बीघा पैतृक जमीन है. भू माफियाओं ने उसमें से 25 कट्ठा जमीन फर्जीवाड़ा कर दूसरे को बेच दिया, जिसको लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है.घायल अजेश कुमार के भाई राहुल कुमार ने बताया कि बुधवार को मेरे भाई अजेश को घर पर थे उसी दौरान राम कुमार के बेटा राहुल कुमार और सूरज कुमार अपने दस से अधिक लोगों के साथ हमारे घर पर आ धमका और उसे गोली मार दी. वहीं शाहपुर थाना के थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी में एक युवक घायल हुआ है. अभी तक इस बाबत कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पटना में 24 घंटे के अंदर 176 अपराधी गिरफ्तार
विशेष अभियान के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, शराब और हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस ने पिछले 24 घंटे के अंदर बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत 176 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चेन स्नेचिंग, फायरिंग, मादक पदार्थों की तस्करी समेत कई मामलों में गिरफ्तारी हुई है। लूट, छिनतई और गोलीबारी मामले में गिरफ्तारी अपराधियों के पास से नशे का सामान, शराब और हथियार बरामद हुआ है। लूट, छिनतई और गोलीबारी की घटना को लेकर संबंधित थाना क्षेत्रों में बिट ऑफिसर को तैनात किया गया था। एक लिस्ट बनाकर अपराधियों को चिन्हित किया गया था। विशेष अभियान के तहत गिरफ्तारी सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि बुधवार देर रात विशेष अभियान चलाकर चिन्हित 176 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में 54 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी थानाध्यक्षों को अपराध की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
एड्रेस नहीं बताने पर राकेश को मारी थी गोली:पटना पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार
लोडेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस ने राकेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया। एड्रेस नहीं बताने पर गोली मारी गई थी। इस मामले में 2 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। सिटी एसपी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को राजीव नगर थाना क्षेत्र में गोली मारकर राकेश की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। जिसमें दो लोग राकेश के साथ लड़ाई करते दिखे थे। पहचान के बाद सबसे पहले शिवम को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उसने एक और साथी प्रिंस के बारे में बताया। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड रहा है। दोनों पर हत्या और गोलीबारी करने का भी आरोप है। तलाशी के दौरान एक देसी लोडेड पिस्टल और 2 कारतूस बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े
नालंदा में भतीजा ने चाची को 5 टुकड़ों में काटा, सिर का अब तक कोई पता नहीं लगा –
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से लापता हुए विमान के ट्रेनी पायलट शुभ्रोजीत दत्ता का शव बरामद
मांझी की खबरें : मरहा पँचायत भवन परिसर में भूमि सर्वेक्षण के लिए जागरूकता शिविर आयोजित