मुजफ्फरपुर में 10 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार, 414 लोगों के साथ साइबर ठगी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
जुलाई माह में साइबर अपराधियों के खिलाफ की गयी ठोस कार्रवाई को लेकर मुजफ्फरपुर साइबर थाने को सूबे में दूसरा स्थान मिला है. इओयू ने सूबे के सभी 40 थानों की प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की है. इसमें सारण जिले को पहला स्थान मिला है. तीसरे स्थान पर औरंगाबाद, चौथे पर लखीसराय, राजधानी पटना का साइबर थाना पांचवें स्थान पर रही है. प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी करने के लिए इओयू ने पांच पैरामीटर सेट किया है. इसमें जिले में साइबर फ्रॉड के कुल मामले कितने आए. कितने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. देखें कुल कितने मामले आए एफआइआर का प्रतिशत कितना रहा, कितनी साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. कितनी राशि साइबर फ्रॉड की होल्ड करायी गयी.
पीड़ित के खाते में कितने रुपये वापस कराया गये, इन सभी रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद जिनका प्रदर्शन बेहतर रहता है, उनको टॉप पर रखा जाता है. मुजफ्फरपुर जिले में जुलाई माह में साइबर फ्रॉड की 414 कुल मामले आये. इसमें से 23 प्राथमिकी दर्ज की गयी. 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. साइबर फ्रॉड की कुल राशि 27 लाख 8 हजार रुपये होल्ड करायी गयी और पीड़ित के खाते में चार लाख 13 हजार 500 रुपये वापस कर दिया गया.सारण में साइबर अपराध की प्रतिशत देखे
वहीं, सारण जिले की साइबर थाने की पुलिस के पास 285 मामले आए इसमें से 32 में प्राथमिकी दर्ज की गयी. यहां एफआइआर का प्रतिशत 11.23 रहा. हालांकि, साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में सारण मुजफ्फरपुर की साइबर थाने की पुलिस से पीछे रह गयी. जहां, मुजफ्फरपुर में 10 साइबर अपराधी पकड़े गए थे. वहीं सारण में सिर्फ छह की गिरफ्तारी हुई है. सारण साइबर पुलिस ने 37 लाख 16 हजार रुपये होल्ड करायी और 14 लाख रुपये पीड़ितों के खाते में वापस करायी इस वजह से वह टॉप पर रही.
साइबर डीएसपी ने क्या कहा हालांकि, ओवरऑल गिरफ्तारी में सबसे अधिक नवादा जिले में 11 साइबर अपराधी को दबोचा गया है. मुजफ्फरपुर की साइबर डीएसपी सह थानेदार सीमा देवी ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस मजबूती से कार्रवाई कर रही है. जुलाई माह में हम दूसरे स्थान पर रहे हैं. लेकिन, आने वाले महीनों में हम पहले स्थान पर आने की कोशिश करेंगे. साइबर थाने के साथ- साथ जिला पुलिस की टीम लगातार इसके लिए प्रयास कर रही है.जुलाई माह में टॉप टेन साइबर थाने
1. सारण 2. मुजफ्फरपुर 3. औरंगाबाद 4. लखीसराय 5. पटना 6. कटिहार 7. रोहतास 8. सीतामढ़ी 9. भोजपुर 10. नवादा
यह भी पढ़े
दाखिल खारिज में मनमानी नहीं चलेगी; नीतीश सरकार का फरमान, बिना कारण कैंसिल किया तो CO नपेंगे
जमीन खुदाई में मिली तिजोरी, प्रशासन ने कटवाया ताला…अंदर से निकले चांदी के सिक्के और बंदूक की बट
सिसवन की खबरें : भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित
नालंदा में भतीजा ने चाची को 5 टुकड़ों में काटा, सिर का अब तक कोई पता नहीं लगा –
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से लापता हुए विमान के ट्रेनी पायलट शुभ्रोजीत दत्ता का शव बरामद
मांझी की खबरें : मरहा पँचायत भवन परिसर में भूमि सर्वेक्षण के लिए जागरूकता शिविर आयोजित