सिसवन की खबरें : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के सिसवन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के सिसवन में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया समीक्षा बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सिसवन प्रखंड के अंबेडकर सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की। दो पाॅलियों में हुई बैठक में निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2025 के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 29 अगस्त तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने को कहा।दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता, मृत मतदाता एवं स्थायी रूप से पलायित मतदाताओं की पहचान कर प्रपत्र सात द्वारा मतदाता सूची से विलोपित करना है। प्रपत्र आठ के माध्यम से मतदाता के गलत फोटो के जगह सही फोटो लगाया जाना है।मौके पर बीसीओ रेयाज अहमद, बीएलओ रवि कुमार,संदीप पड़ित,उमेश भगत, चंद्रकांत उपाध्याय सहित सभी बीएलओ शामिल थे।
चेहल्लूम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी पर्व चैहल्लुम एवं महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार की उपस्थिति में किया गया। जहां इस बैठक में प्रखंड, नगर व थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सिंह ने उपस्थित लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी चैहल्लुम व महावीरी झंडा के दौरान अश्लील गाना, डीजे व आर्केस्ट्रा पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के सिसवन थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में भरवलिया गाँव निवासी बीरबल राम की पत्नी छठी देवी व स्वर्गीय फुलेना राम का पुत्र विष्णु राम शामिल है। दोनों घायलो का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : भाकपा माले ने ज्वलंत व बुनियादी समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखंड परिसर में किया प्रदर्शन
हमने जो रास्ता चुना है, वह युद्ध से दूर है- पीएम मोदी
महिला पर्यवेक्षिका के प्रताड़ना से तंग आकर आंगनबाड़ी सेविका ने दिया त्याग पत्र
अनियंत्रित टेम्पो के धक्के से महिला समेत दो की मौत
मशरक की खबरें : वाहन चेकिंग के दौरान कार से 69 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद
किसी की जान चली गई और आप हंस रहे हैं-सॉलिसिटर जनरल
सरकार किसी की भी हो हम करेंगे मनमानी