पूर्वी और पश्चिमी चंपारण का मोस्ट वांटेड अपराधी STF के हत्थे चढ़ा, सिर पर था 25 हजार का इनाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने छापेमारी कर मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर मलाही टोला निवासी अजीत सहनी उर्फ अजीत कुमार को उसके गांव से गिरफ्तार किया।
उस पर 25 हजार रुपये का इनाम था एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि अजीत के खिलाफ पश्चिमी और पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में लूट व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी।शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वर्ष 2022 में पूर्वी चंपारण के सुगौली की एक बाइक एजेंसी से सात लाख रुपये लूट मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
यह भी पढ़ें
भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की क्या स्थिति है?
जनगणना: पहली बार पूरी तरह से डिजिटल जारी होगें आंकड़े
राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस:अब भारत चांद पर है
शीतलपुर गांव में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना, हजारों की संपति चुराई