डॉ अशरफ अली की हर घर हर द्वार जन आशीर्वाद यात्रा जारी
* अनाज और रुपये का दान लेने के साथ जानने की कोशिश कर रहे हैं गांवों की समस्याएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में हर घर हर द्वार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत समाजसेवी डॉ अशरफ अली बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र की राछोपाली पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर चुके हैं। उन्होंने बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र के बड़हरिया प्रखंड की राछोपाली पंचायत के श्यामपुर, लक्ष्मीपुर, रुदलहाता गांवों के सभी घरों में पहुंचकर मतदाता मालिकों से दान स्वरूप अनाज और रुपये के रुप में सहयोग एवं आशीर्वाद ले रहे हैं।
समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि क्षेत्र की जनता से मिल रहे स्नेह, आशीर्वाद और सहयोग से वे काफी अभिभूत हैं। और इसी स्नेहाशीष और दुआओं के बदौलत उनका हौसला बुलंद है।उन्होंने बताया कि जनता का प्यार और आशीर्वाद ही उनकी पूंजी है। पूरे विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक माताओं, बहनों एवं मतदाता मालिकों का सहयोग और अपार आशीर्वाद मिलने का मतलब है कि क्षेत्र की तकदीर और तस्वीर बदलना चाहती है।
उन्होंने कहा कि वे जनता का सेवक बनना चाहते हैं और क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो वे बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र को विकास की राह पर सहजता से ले जा सकेंगे। डॉ अशरफ अली बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही लोकप्रियता इस बात का द्योतक है कि उन्हें काफी जन समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर शमशेर अली शेरा, टुनटुन यादव, राजेंद्र यादव, नूरशीद अंसारी, सुनील यादव, रेहान सिद्दीकी सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
श्रीनाथ सरस्वती विद्या बड़हरिया में आयोजित हुई श्रीकृष्ण-राधा रुप सज्जा प्रतियोगिता
डीजे संचालक को भी देना होगा आधार कार्ड,नहीं बजेगा अश्लील गाना