वाराणसी में एनटीपीसी के प्लांट से निकल रहे जहरीले धुएं से आम जीवन हो रहा है प्रभावित
@ कोयले से कूड़ा से कोयला बनती है एनटीपीसी,प्रदूषण के प्रभाव में आकर स्कूली बच्चे हो रहे हैं बीमार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी,24अगस्त / रमना में ड़ाफी टोल प्लाजा के पीछे रमना में गंगा तट के पास स्थापित एनटीपीसी द्वारा लगाए गए कूड़ा से कोयला बनाने वाले प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं से अब आम जनता प्रभावित होने लगी है। प्लांट से निकलने वाले धुएं से आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सैकड़ो परिवार के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी त्वचा संबंधी बीमारियां होने लगी है। उनको सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है सबसे बड़ी बातें है कि इस प्लांट के आसपास कई विद्यालय है जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पठन-पाठन करते हैं उनके सेहत पर बुरा असर डाल रहा है ये जहरीला धुआं।
इस जहरीले धुएं से सबसे अधिक प्रभावित घर में रहने वाले बुजुर्ग और छोटे बच्चे हो रहे हैं लोगों का कहना है कि जब से यह प्लांट शुरू हुआ है उससे निकलने वाले धुएं से घरों में रहने वाले लोग बीमार पड़ने लगे हैं। इसको लेकर बिगत 8 अगस्त को डाफी स्थित मां विंध्यवासिनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संजय राय प्रियदर्शी ने अपर जिला मजिस्ट्रेट वाराणसी नगर एडीएम सिटी आलोक वर्मा से रमना एनटीपीसी प्लांट से निकल रहे जहरीले धूएं से क्षेत्रवासियों व बच्चों को हो रहे समस्या की दृष्टिकोण विद्यालय प्रशासन के तरफ से ज्ञापन सौंपा व उनसे से त्वरित निस्तारण करने की मांग की।
समाजसेवी रामयश मिश्र कहां के यह बहुत गंभीर मामला है जिला प्रशासन इसे संज्ञान में लेकर इसका त्वरित निस्तारण करें क्योंकि धुएं से क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है और तमाम तरह की बीमारियां फैल रही है। गुरुवार को जिला जिला प्रशासन का एक प्रतिनिधि एनटीपीसी प्लांट के प्रतिनिधि से मिलकर उनसे पूरी जानकारी ली और उनसे इसके रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के लिए कहा है देखिए यह कब तक होता है। वही जनता जहरीले धुएं से परेशान है और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।