मशरक की खबरें : स्प्रीट के साथ एक शख्स ऑटो समेत गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक के अलग-अलग गांवों में थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर भारी मात्रा में स्प्रीट के साथ ऑटो समेत एक को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि मशरक सहाजितपुर मुख्य सड़क पर ऑटो में लदा 4 गैलेन में 140 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया वहीं ऑटो चलाते गोपालवाड़ी तरैया मोड़ निवासी मिथलेश कुमार पिता जमुना राय को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं चांद कुदरिया गांव में करकटनुमा बथान में पानी के 14 गैलेन में रखा गया 280 लीटर स्प्रीट पाया गया जो हेमंत राय पिता स्व पारस राय का हैं। वहीं दक्षिण टोला गांव में खेत में दो गैलेन में छुपा कर रखा गया 70 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया जो खेत में जमीन खोद कर छुपाकर रखा गया था और शराब धंधेबाज उसे निकाल ले जाने के फिराक में था कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी तों स्प्रीट जब्त कर लिया गया ।
वहीं शराब धंधेबाज पूरब टोला गांव निवासी विशाल सिंह घने जंगलों का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है वहीं फरार नामजद की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
सड़क पर गिरे पीपल पेड़ को मुखिया प्रतिनिधि ने हटवाया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के सहाजितपुर मशरक मुख्य मार्ग पर मदारपुर गांव में बीते दिनों पहले सड़क पर विशालकाय पीपल का वृक्ष गिर पड़ा था जिससे आवागमन दो दिन ठप्प रहा। मुखिया प्रतिनिधि मदारपुर डॉ जितेन्द्र सिंह की शिकायत पर वन विभाग ने पीपल के पेड़ को काट कर सड़क पर आवागमन चालू कराया,पर विशालकाय पेड़ का मुख्य तना सड़क के किनारे पड़ा हुआ था जिससे दुर्घटना की आशांका बनी हुई थी।
वहीं रात्री में तों राहगीरों को अंधेरे की वजह से पेड़ दिखाई नहीं देने की वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी। ग्रामीणों ने मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह को शिकायत दर्ज कराई और पेड़ को हटानें की मांग की। मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि वन विभाग को फोन कर जानकारी दी गई और वन विभाग के कर्मचारियों के मौजूदगी में सड़क पर गिरे पेड़ को काट कर हटाया गया।
यह भी पढ़े
नई दिल्ली: पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी? शहबाज शरीफ ने भेजा है CHG की बैठक का न्योता
स्मार्ट मीटर लगाने को ले दुकानदारों व बिजली कंपनी की टीम के बीच झड़प
पाकिस्तान में आतंकियों ने 23 निहत्थे लोगों की हत्या कर दी
महाराष्ट्र: कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन, अस्वस्थ रहते हुए जीता था 2024 लोकसभा चुनाव
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का खुला काला चिट्ठा, मीनू मुनीर ने 4 एक्टर्स पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
रघुनाथपुर : राकेश कुमार सिंह ने क्षेत्रवासियों को दी जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
शेर गाँव में आधा दर्जन टोलों के सड़कों पर जल जमाव से ग्रामीण काफी परेशान
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने हरे पत्तों पर कृष्ण की बाल अवस्था की तस्वीर उकेर दी कृष्णाष्टमी की बधाई
बड़हरिया में ड्राइवर का बेटा नीट परीक्षा पास कर जिले का नाम रौशन किया
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बहुफसली खेती करने की दी सलाह