श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित युवराज मैरिज पैलेस में सोमवार को श्रीकृष्ण भक्ति संघ बड़हरिया द्वारा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव के रुप में मनाया गया। इस दौरान वृंदावन और इस्कॉन मंदिर सीवान की विधिवत पूजा-अर्चना की।
वहीं संत श्री विश्वात्मा प्रभु ने कृष्णलीला का अद्भुत वर्णन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने श्रीकृष्ण के जन्म की बधाई गायी। अपने प्रवचन के दौरान श्री विश्वात्मा प्रभु ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रकट होने के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मानवता के कल्याण और असुरों के संहार के लिए ही अवतार लिया। दुनिया को कर्मपथ पर अग्रसर होने प्रेम को प्रसारित करने के उद्देश्य ही भगवान श्रीकृष्ण का भारतभूमि पर अवतरण हुआ था.
कार्यक्रम का संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने भजन-कीर्तन गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर आयोजक मंडली ने अतिथियों का पुष्पमालाओं और अंगवस्त्र से स्वागत किया। भव्य आरती का आयोजन हुआ और अंत में श्रद्धालुओं के बीच में फल आदि प्रसाद के रुप में वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉ अशरफ अली, डॉ गुड्डू यादव, गब्बर यादव, श्रीनिवास यादव,डॉ फैसल बसर आदि मौजूद थे। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राजू यादव,अजीत यादव, प्रदीप यादव, ओमप्रकाश यादव,रामबाबू यादव, संजय यादव,मुन्ना यादव, राजेंद्र यादव,लड्डू यादव, रवींद्र कुमार, टुनटुन यादव, सुनील यादव, कमलेश प्रसाद सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : चेहल्लुम का पर्व मनाया गया
सिधवलिया की खबरें : राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता बैठक आयोजित
बिहार राज्य मिनी हैंडबॉल चैंपियनशिप के दोनो वर्ग में सारण को मिला पदक
मशरक की खबरें : स्प्रीट के साथ एक शख्स ऑटो समेत गिरफ्तार
नई दिल्ली: पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी? शहबाज शरीफ ने भेजा है CHG की बैठक का न्योता