Breaking

जमुनहां बाजार के दुकान में अचानक लगी आग, 45 लाख की संपत्ति स्वाहा

जमुनहां बाजार के दुकान में अचानक लगी आग, 45 लाख की संपत्ति स्वाहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पारचुन दुकान के बाद इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग

 

ग्रामीण को सहयोग से आग पर पाया जा सका काबू

अरविन्द रजक, श्रीनारद मीडिया , पंचदेवरी।
कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहां बाजार में सोमवार की अहले सुबह एक पॉर्चून दुकान में अचानक लग गई। आसपास के लोग सोए हुए थे। लोगों को जब तक पता चला, तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी । आग को बुझाने की लोगों ने भरपूर कोशिश की। इतने ही देर में बगल की इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भी आग पकड़ ली। दोनों दुकानों में लगभग 45 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई ।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुनहां गांव निवासी सत्येन्द्र सिंह उर्फ सोनी सिंह अपनी परचून दुकानदार व इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार भृंगीचक गांव निवासी सुनील शाह अपनी दुकान बंद कर रविवार की देर शाम अपने घर चले गए थे । सोमवार की अहले सुबह सोनी सिंह के परचून दुकान से धुआं निकलने लगी । हालांकि आसपास के लोग सोए हुए थे । बगल की एक महिला ने धुएं को देखा। इसके बाद शोर गुल होने लगा । आसपास के लोग जूटे तब तक आग पूरी तरह से फैल चुकी थी । परचून दुकान में ही छोटे बड़े गैस चुल्हा का समान कारोबार भी था । जिसके चलते आसपास के लोग दुकान में प्रवेश करने से डर रहे थे । इसी दौरान आग विकराल रूप ले ली और बगल के इलेक्ट्रॉनिक दुकान को भी अपने गिरफ्त में ले लिया । लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे । इसी दौरान दमकल की गाड़ी पहुंची । ग्रामीण और दमकल की गाड़ी की सहायता से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका । दुकानदार सत्येंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 15 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है । वही सुनील ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक दुकान होने के चलते बहुत महंगी महंगी समान लाया गया था। जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख की थी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पंचदेवरी पिकेट प्रभारी महाबीर प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे साथ ही 112 की गाड़ी भी पुलिस के साथ पहुंची थी। वही स्थानीय मुखिया अशोक प्रसाद गुप्ता व पूर्व मुखिया डॉ मुखी सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पदाधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है । पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जाएगा

देर से पहुंची फायर ब्रिगेडकी गाड़ी

दुकान में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ी को 6:15 बजे ही दे दी गई। लेकिन कटेया से 15 किलोमीटर की दूरी करने में गाड़ी को डेढ़ घंटे का समय लग गया । जिसको लेकर बाजार वासियों ने कड़ी नाराजगी भी जाहिर की । हालांकि आने के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका । दमकल कर्मी ने बताया कि सूचना मिलने के 1 घंटे के अंदर ही गाड़ी पहुंच गई । अब चुकी दूरी होने के कारण आने में देरी हुई । जमुनहां बाजार के गुरजीत सिंह, सुनील गुप्ता, अजय गुप्ता, अरविंद रजक, सुनील सिंह सहित कई बाजार वासियों ने स्थानीय बीडीओ राहुल रंजन से मांग की की पंचदेवरी में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई जाए । ताकि आग लगने पर आम लोगों को सहूलियत मिल सके

40 वर्षों से चलती थी परचून की दुकान

बाजार वासियों ने बताया कि परचून की दुकान 40 वर्षों से चल रही है । सत्येंद्र सिंह उर्फ सोनी सिंह की मां ने पंजाब से आकर जमुनहां बाजार में परचून की दुकान शुरू किए थे । उसमें ऊन से लेकर गैस चुल्हा तक का बिजनेस कर रखा था । दुकान बड़े पैमाने पर चल रही थी । वही इलेक्ट्रॉनिक दुकान लगभग 10 वर्षों से चल रही थी । अधिक दिनों से दुकान चलने के कारण समान भरपूर मात्रा में दुकानदारों ने भर रखा था । इस आग लगी में सभी सामान जलकर खाक हो गए। लगभग दोनों दुकानों को मिलाकर 45 लाख से अधिक की संपति का नुकसान हुआ है।

आग से मकान पूरी तरह से ध्वस्त

आग के विकराल रूप ने मकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है । मकान मालिक रामजी मिश्रा ने बताया कि आंख की लपटों ने दीवारों में दरार डाल दिया है । वही छप्पर पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है । जानकार बताते हैं कि अब यह मकान पूरी तरह से तोड़कर दोबारा बनवाना पड़ेगा। इधर मकान मालिक के परिजनों में पूरी तरह से मायूसी है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग को बुझाने में सबसे अधिक बालू कारगर साबित हुई। स्थानीय लोग पानी के साथ बालू को उठा उठा कर आग पर फेंकने लगे । जिससे आग की लपटें कमजोर पड़ती गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!