हत्या के 60 दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं:नेपाल में छिपे होने की आशंका; पटना में गला दबाकर बुजुर्ग महिला को मार डाला था

हत्या के 60 दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं:नेपाल में छिपे होने की आशंका; पटना में गला दबाकर बुजुर्ग महिला को मार डाला था

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

पटना में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में अपराधियों ने 30 जून को बुजुर्ग महिला रंजना(63) की हत्या कर दी थी। वारदात के 2 महीने बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अपराधियों के नेपाल में छिपे होने की आशंका है। इस मामले में 13 जून को पुलिस ने दो लाइनरों को गिरफ्तार किया था।

इन दोनों को मर्डर की प्लानिंग और सहयोग करने के जुर्म में बोरिंग रोड और सिद्धेश्वर नगर से गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान मोतिहारी के आशीष राज उर्फ प्रकाश और समस्तीपुर के कनिष्क शंकर उर्फ निहाल के तौर पर हुई थी।दोनों को हत्या की जानकारी पहले से थी। पूछताछ में हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में भी बताया था। फिर अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

पुलिस का दावा- अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा इस मामले में पाटलिपुत्र क्षेत्र के डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। सबूतों के आधार पर दो लाइनरों को गिरफ्तारी हुई थी। दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पकड़े गए दोनों लाइनरों ने 3 आरोपियों का नाम बताया है। पुलिस ने दरभंगा, सुपौल और मधेपुरा में छापेमारी की है। आरोपी का लास्ट लोकेशन समस्तीपुर में मिला था। वहां भी एक टीम को भेजा गया था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया।

 

समस्तीपुर से नेपाल भागने की सूचना मिली है। हमलोग नेपाल पुलिस के संपर्क में हैं। बहुत जल्द हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा। जानिए क्या है पूरा मामला 30 जून को पटना में किराए के लिए कमरा लेने का बहाना बनाकर घर में 3 अपराधी घुसे थे। मृतका की बड़ी बेटी अंकिता ने गेट खोला तो अपराधियों ने कहा कि किराए पर घर लेना है। मां-बेटी फर्स्ट फ्लोर पर रहती थी।मां, तीनों को लेकर फ्लैट दिखाने के लिए तीसरे फ्लोर पर चली गई। बेटी पहले फ्लोर पर रह गई। थर्ड फ्लोर पर ही उनकी गला दबाकर हत्या कर दी गई थी।

मृतका की पहचान लखीसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज से रिटायर्ड कुमार चंद्रशेखर की पत्नी रंजना देवी के तौर पर हुई थी। उनकी बेटी अंकिता एएन कॉलेज से पीएचडी कर रही हैं। छोटी बेटी मनीषा गुरुग्राम में रहती हैं। पति की 8 महीने पहले हो चुकी है मौत 8 माह पहले कुमार चंद्रशेखर की बीमारी से मौत हो गई थी। वे मूल रूप से जहानाबाद के बरथु के रहने वाले थे। नेहरू नगर में उनका अपना मकान है। औरंगाबाद के कुरमा गांव में करीब 15-20 बीघा जमीन भी है।

यह भी पढ़े

कुख्यात और उसका भाई हथियार के साथ गिरफ्तार:कटिहार में राइफल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी

रघुनाथपुर : ब्रह्मचारी बाबा के स्थान पर मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी

दारौंदा प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति से मनाया गया श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी का त्‍यौहार

पोखरा में डूबने से युवक की मौत

चाकूबाजी में एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रुप से घायल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महामहोत्सव में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु

जमुनहां बाजार के दुकान में अचानक लगी आग, 45 लाख की संपत्ति स्वाहा

Leave a Reply

error: Content is protected !!