Breaking

बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* हाउस टू हाउस सर्वे के तहत हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित ई- किसान भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की उपस्थिति में बीटीएम, एटीएम,कृषि समन्यवकों और किसान सलाहकारों के साथ बैठक की। हाउस टू हाउस सर्वे के तहत प्रतिनियुक्त सुपरवाइजरों के साथ बीडीओ संदीप कुमार समीक्षात्मक बैठक कर उनके दायित्वों से वाकिफ किया। सबसे पहले उन्होंने कृषि विभाग के पदाधिकारियों व सभी कृषिकर्मियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद पंचायतवार कृषि योजनाओं की समीक्षा की। साथ में संचालित कृषि योजनाओं की भी जानकारी ली।

साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार ने सभी बीएलओ सुपरवाइजर(सभी कृषि समन्यवक) के साथ हाउस टू हाउस सर्वे को गति प्रदान करने को लेक बैठक की । जिसमे सुपरवाइजर के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। और बताया कि आप लोग अपने पंचायत के बी.एल.ओ से संपर्क कर मतदाता सूची से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन लेकर भेजेंगे। बी.एल.ओ के कोई समस्या आती है तो उनकी सहायता करेंगे। अगर किसी जगह पर बी.एल.ओ प्रतिनियुक्त नहीं होने पर इसकी सूचना देने पर वहां नया बी.एल.ओ प्रतिनियुक्त किया जाएगा।साथ में अधिक से अधिक 18 वर्ष की महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए कृषि पदाधिकारी और कर्मियों से जागरुक करने का निर्देश किया ।साथ में मतदाता केन्द्र का भौतिकी सत्यापन भी करना है। उन्होंने कोई कमी होने पर सूचित करने का निर्देश दिया गया,तकि इसमें समय रहते सुधार किया जा सके।

बैठक में मनोज कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी, रवि शंकर सिन्हा प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सतीश सिंह, पूनम कुमारी, और दीपशिखा सहायक तकनीकी प्रबंधक, रामजन्म, बृजेश पाठक, मनोज कुमार मिश्रा, रवि प्रकाश पाठक, अजीत कुमार, राकेश कुमार सिंह, कामतानाथ सिंह , उमेश कुमार सिंह, रिंकू रंजन मेहर, सहित सभी कृषि समन्यवक, तथा नंदलाला प्रसाद, संजय चौधारी, बच्चालाल प्रसाद, राकेश कुमार गिरि, अनिल प्रसाद, गुलाम कुमार, जयराम कुमार सहित सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!