सहरसा में 50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने पकड़ा, दो कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना पर सहरसा पुलिस के साथ संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरी बख्तियारपुर थाना और सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के तुलसियाही नदी बांध से 50 हजार के इनामी अपराधी उदीश यादव को उसके एक सहयोगी राजेश कुमार के साथ गिरफ्तार कर सहरसा पुलिस को सुपुर्द किया। कुख्यात अपराधी उदीश यादव और उसके सहयोगी पर लूट एवं ऑर्म्स एक्ट सहित कई कांड पूर्व से दर्ज हैं।
वहीं, उसके निशानदेही पर पुलिस ने सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भतौनी निवासी रामनरेश साह के घर छापेमारी की, जिसमें रामनरेश साह फरार पाया गया और घर की तलाशी में घर से दो देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि वह कई कांडों में फरार चल रहा था।
एडीपीओ ने बताया कि उदीश यादव पर सिमरी बख्तियारपुर थाना में विभिन्न संगीन धाराओं के तहत छह तो राजेश कुमार पर भी सिमरी बख्तियारपुर थाना में छह से अधिक मामले दर्ज हैं।उन्होंने बताया कि ऑर्म्स बरामदगी को लेकर पुनः एक नया कांड दर्ज किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तो फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कई इनामी अपराधी एसटीएफ की रडार पर हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े
अररिया में चोर से अमानवीय व्यवहार करनेवाला आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
बेटी का निकाह पढ़ाने जा रहा था पिता, बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिए सारे रुपये
फरहतुल्लाह घोरी ने ट्रेनों को बम से उड़ाने की क्यों धमकी दी है?
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
बीएओ ने एटीएम के किचेन गार्डेन का किया निरीक्षण
असम में लगातार बढ़ रहे मुसलमान, भविष्य में बड़ी आपदा का डर- हिमंत बिस्वा