अररिया में चोर से अमानवीय व्यवहार करनेवाला आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के अररिया में चोर के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार के आरोप में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करते कुछ लोगों को देखा गया था. वीडियो में लोगों की बातचीत से लग रहा था कि युवक पर बाइक चोरी का आरोप है. पकड़ने के बाद खुद ही लोग उसे सजा दे रहे हैं.
लोगों ने उसके साथ इस तरह बर्बरता की है कि देखने वाले की रूह भी कांप उठेगी.एक आरोपित को किया गया गिरफ्तार,इस पूरे मामले में पुलिस ने वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए स्वीकार किया है कि मामला अररिया का है. अररिया पुलिस के एक्स हैंडल से लिखा गया, “यह मामला अररिया थाना क्षेत्र से संबंधित है.
चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक के साथ यह अमानवीय कृत्य किया गया था. उपर्युक्त कृत्य करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य के संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.”
अररिया पुलिस ने इस मामले में इस्लामनगर वार्ड नंबर 2 के रहनेवाले अब्दुल रहमान के बेटे सिफात को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी जल्द करने का पुलिस दावा कर रही है.
यह भी पढ़े
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
बेटी का निकाह पढ़ाने जा रहा था पिता, बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिए सारे रुपये
फरहतुल्लाह घोरी ने ट्रेनों को बम से उड़ाने की क्यों धमकी दी है?
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
बीएओ ने एटीएम के किचेन गार्डेन का किया निरीक्षण
असम में लगातार बढ़ रहे मुसलमान, भविष्य में बड़ी आपदा का डर- हिमंत बिस्वा