किराने दुकान की आड़ में गांजे का धंधा:मोतिहारी में 3 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त
तस्कर गिरफ्तार; 6 माह पहले भी की थी छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में किराने की दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इसमें एक तस्कर को पुलिस ने तीन क्विंटल 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त गांजा नेपाल से घोड़ासहन और छौड़ादानो के रास्ते चिरैया होते हुए पकड़ीदयाल लाया गया था।इस तस्करी में कई स्तर पर तस्करों की टीम काम करती है।
इसकी गुप्त सूचना पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार को मिली, जिन्होंने एसपी कांतेश मिश्रा को जानकारी दी। एसपी ने एसडीपीओ और सीओ के साथ एक टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया। पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि पहले भी सूचना मिली थी कि श्रीराम पुरी द्वारा गांजा की तस्करी की जा रही है।
जिले में गांजा की सप्लाई करता है। छह माह पहले भी उसके घर पर छापेमारी की गई थी, लेकिन उस बार हमारे पहुंचने से पहले ही सारा माल गायब कर दिया गया था। फिर सूचना मिली कि इस बार गांजा की बड़ी खेप आई है। फिर छापेमारी की गई तो श्रीराम पुरी की किराना दुकान के बगल में उसका गोदाम मिला, जिसमें से तीन क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़े
फरहतुल्लाह घोरी ने ट्रेनों को बम से उड़ाने की क्यों धमकी दी है?
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
बीडीओ ने कृषि विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक
बीएओ ने एटीएम के किचेन गार्डेन का किया निरीक्षण
असम में लगातार बढ़ रहे मुसलमान, भविष्य में बड़ी आपदा का डर- हिमंत बिस्वा