सिसवन की खबरें : राजस्व कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु राजस्व कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखण्ड के सिसवाकला में राजस्व कार्यों के त्वरित निष्पादन हेतु राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में राजस्व से संबंधित कार्यों का स्थल पर ही निष्पादन किया गया। शिविर में आधार सेंडिंग राजस्व लगान वसूली एलपीसी निर्माण,ऑनलाइन दाखिल खारिज परिमार्जन,भूमि की मापी, लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण भू-अतिक्रमण से संबंधित मामले,भू-विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन हेतु आवेदन लिए गए। यह कैंप बुधवार को संबंधित पंचायत के राजस्व हल्का कार्यालय एवं पंचायत भवन में आयोजित किया गया है। अंचलाधिकारी पंकज कुमार सभी प्रखंडवासियों का आह्वान किया कि निर्धारित तिथि के दिन भूमि विवाद से संबंधित विभिन्न समस्याओं एवं कार्यों के लिए कैम्प में आवश्यक रूप से उपस्थित हों व कैंप का लाभ उठाएं।
टेम्पू की टक्कर से छात्रा घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
बसंतपुर मुख्यालय स्तिथ महाराजगंज रोड के पास बुद्धवार को एक अज्ञात टेम्पू ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया! उक्त घटना मे एक छात्रा घायल हो गई, छात्रा की पहचान बिठूना के नंदकिशोर महतो की पुत्री ममता कुमारी बताई जाती है।जानकारी के मुताबिक छात्रा दोपहर बसंतपुर हाई स्कूल से पढ़ कर अपने घर जा रही थी की अचानक तेज रफ़्तार टेम्पू ने टक्कर मार कर भागने मे सफल हो गया।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा छात्रा को बसंतपुर स्वस्थ केंद्र लाया गया ,जिसका बेहतर इलाज कर उसके परिजनों को सूचना दिया गया।
मारपीट की घटना में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन प्रखण्ड के चैनपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर चैनपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई। घायल महिला स्थानीय निवासी हीरालाल साह की पत्नी सुभावती देवी है। घायल महिला का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।
कचनार में सांप काटने से दो अचेत
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में सांप काटने से एक महिला सहित दो लोग अचेत हों गए। सां काटने की घटना में कचनार टोला बिशनपुर के ब्रह्म सिंह का पुत्र 70 वर्षीय राजदेव सिंह व स्थानीय निवासी अजय सिंह की पत्नी मीना देवी शामिल है। दोनों लोगों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
पियाउर के महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड के पियाउर पंचायत में बुधवार को स्थानीय प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच महावीरी जुलूस शांतीपूर्ण संपन्न हो गया। हालांकि इसके पूर्व गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े व घोड़े के साथ पियाउर ब्रह्मस्थान से आखड़े का जुलूस निकाल कर पूरे गांव का भ्रमण कर आखड़े तक पहुंचा।
यह भी पढ़े
बंगाल में कुछ भी बंद नहीं, सभी को कार्यालय आना होगा’ नवान्न मार्च के बीच ममता सरकार का अल्टीमेटम
सहरसा में 50 हजार के इनामी बदमाश को STF ने पकड़ा, दो कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद
अररिया में चोर से अमानवीय व्यवहार करनेवाला आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने वायरल वीडियो पर की कार्रवाई
सीवान पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अमर यादव, लूट की योजना बनाते हुआ गिरफ्तार
अब बहुत हो गया, मैं निराश और भयभीत हूं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु