बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई

बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

मोतिहारी जिले के भारत नेपाल सीमा स्थित रक्सौल से करीब 10 करोड़ की चरस के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 48 पैकेट चरस जिसका वजन 32 किलो 520 ग्राम है, जो नेपाल से रक्सौल में इकट्ठा कर चरस की खेप मुंबई भेजनी थी. गिरफ्तारी तस्कर शेख अफजल थाना- पशरैया जिला परसा(नेपाल) तो दूसरा गिरफ्तार तस्कर गुड्डू ठाकुर रक्सौल थाना निवासी है.

नेपाल से लाई गई चरस की खेप जानकारी के अनुसार नेपाल से चरस की खेप लाने की सूचना मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिश्र को मिली थी, जिसके बाद रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेर्तित्व में एक टीम गठन कर छापेमारी के आदेश दिया.

इसके बाद रक्सौल थाना क्षेत्र के बाइपास रोड स्थित बिधुत पावर हॉउस के पास बाइक सवार दो तस्कर को रोक कर जांच के दौरान 48 पैकेट में 32.52 ग्राम चरस बरामद की गई. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है.वहीं गिरफ्तार तस्कर की बाइक एवं मोबाइल जब्त कर ली गई है. गिरफ्तार तस्करों की मोबाइल हिस्ट्री खंगालने में रक्सौल पुलिस जुटी है, ताकि बड़े रैकेट का खुलासा किया जा सके.

 

तस्करों ने स्वीकार किया है कि नेपाल से लाई गई चरस एकत्रित कर मुंबई भेजेने की योजना थी. मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कान्तेश कुमार मिस्र ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि रक्सौल थाना में 48 पैकेट में कुल 32.52 ग्राम चरस बरामद की गई है. साथ दो तस्करों की गिरफ्तार किया गया, जो एक नेपाल तो दूसरा रक्सौल थाना का रहने वाला है.

 

तस्करों की मोबाइल हिस्ट्री की हो रही जांच वहीं गिरफ्तार तस्करों की बाईक एवं मोबाइल भी जब्त कर मोबाइल का हिस्ट्री जांच की जा रही है, ताकि तस्करों की बैकवर्ड फॉरवर्ड जानकारी प्राप्त की जा सके. बीते दिनों भी करीब 61 किलो चरस जब्त की गई थी. साथ में गदो तस्करों को जिले के हरसिद्धि थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया था. दोनों को जेल भेजा जा चुका है.

यह भी पढ़े

समस्तीपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद

जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले

प्रत्येक मुस्लिम को अब निकाह या तलाक का कराना होगा रजिस्ट्रेशन

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना

पूर्व डाक बाबू का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत-सत्कार

वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई

विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार

बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ के डीजी हुए नियुक्त!

सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!