श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को ले रामजानकी मंदिर में रातभर चला भजन-कीर्तन
* लोकगायकों ने किया भजन-कीर्तन कर भक्तिमय बना दिया वातावरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भजन गायन का आयोजन किया गया।
इस मौके पर महंत श्रीभगवान दास ने लोकगायक मृत्युंजय मिश्र व उनकी मंडली को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर महंत श्रीभगवान दास ने वादकों विश्वकर्मा राम,प्रभुनाथ यादव,गणेश यादव,छोटेलाल राम,अजीत मिश्र आदि को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।इस मौके पर सोमवार की आठ बजे रात से आरंभ गायन भगवान श्रीकृष्ण के प्रकट होने के बाद तक चलता रहा.
व्यास मृत्युंजय मिश्र ने श्रीकृष्ण के प्राकट्य उत्सव पर बधाई और सोहर का मनोहारी गायन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म व कंस वध का रोचक कथाप्रसंग सुनाया। कलाकारों की भजन प्रस्तुति से भक्तिरस की ऐसी धारा बहायी कि श्रोता भक्ति भाव से विभोर हो गये।
देर रात तक भक्ति गीतों की रसधारा में लोग गोते लगाते रहे। इस मौके महंत बजरंग दास, मुन्नाजी पांंडेय, योगेंद्र गिरि, नागेंंद्र यादव, सरपंच बहारन पंडित, अर्जुन यादव, रामदास यादव,उमाशंकर साह, वकील साह,अभिषेक तिवारी, सिपाही प्रसाद, रमेश यादव,नंदकिशोर प्रसाद के अलावे बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थीं।श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव के साथ ही झूलनोत्सव का विधिवत समापन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
यह भी पढ़े
पूर्व डाक बाबू का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत-सत्कार
वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई
विनय गिरि हत्याकांड के चार आरोपियों में एक गिरफ्तार, एक किया सरेंडर व दो फरार
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी सीआईएसएफ के डीजी हुए नियुक्त!
सरकार के उदासिन रवैये एवं शिक्षको की मौत पर कैंडिल मार्च निकला