भारत रत्न मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में हुए कई कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
भारत रत्न मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिसमें से अंडर 14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता,हॉकी प्रतियोगिता तथा हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के निदेशानुसार अंतर विद्यालय बालक एवं बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सिवान की सचिव सलमा खातून ने बताया कि हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के महासचिव राणा प्रताप सिंह के द्वारा बिहार के प्रत्येक जिलों को यह निर्देशित किया गया था कि मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन के अवसर पर हैंडबॉल पखवाड़ा का आयोजन किया जाए।
इस निदेश के अनुसार आर एल बी एस ए फाउंडेशन द्वारा संचालित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में हैंडबॉल एसोसिएशन आफ सिवान द्वारा विभिन्न विद्यालयों जैसे आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा,कन्या उच्च विद्यालय मैरवा, राजेंद्र कुष्ठ सेवाआश्रम बालिका उच्च विद्यालय मैरवा,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बिलासपुर ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय कबीरपुर ,हरीराम उच्च विद्यालय मैरवा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय इमलौली के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया।
फाइनल मैच उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर एवं राजेंद्र कुछ सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय के बीच खेला गया जिसमें राजेंद्र कुष्ठ सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय की टीम 10-4 से विजेता रही जबकि बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय धमौर एवं आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा के बीच में फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय धमौर की टीम 5-3 से विजेता रही।
विजेता टीम को आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मैरवा के प्रधानाध्यापक मोहम्मद रफीक अंसारी ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया वहीं विज्ञानानंद केन्द्रीय विद्यालय चनौर के हिंदी विभाग के शिक्षक श्री शत्रुघ्न कुमार पांडे ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। इस अवसर पर अभीषेक कुमार शर्मा, विवेक कुमार सिंह, राजन कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबू कुमारी, चंदा कुमारी, निशा कुमारी ,राष्ट्रीय एथलीट उषा कुमारी, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी, खुशबू कुमारी यादव सहित सैकड़ो की संख्या में दर्शक एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किया है कब्जा, तो सर्वे के बाद क्या होगा?
खरीफ फसलों के खाद उपलब्धता को लेकर बैठक सम्पन्न
हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
जहीर के घर बनवाने के लिए 25 करोड़ में बेच दिया सोनाक्षी ने अपना घर ?
ट्रक पर गोलीबारी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार:सुपौल में एक देसी पिस्टल
बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई
समस्तीपुर पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार:कार्बाइन समेत भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद बरामद
जयपुर AGTS ने 25 हजार के इनामी हिस्ट्री शीटर बदमाश को बिहार से दबोचा, दर्ज हैं 31 मामले
प्रत्येक मुस्लिम को अब निकाह या तलाक का कराना होगा रजिस्ट्रेशन
गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक,अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना