सिधवलिया की खबरें : गरीबी के कारण रील बना रही मधु  से मिले  पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर, अपने स्कूल में देंगे निशुल्क शिक्षा

सिधवलिया की खबरें :  गरीबी के कारण रील बना रही मधु  से मिले  पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर, अपने स्कूल में देंगे निशुल्क शिक्षा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया प्रखंड अन्तर्गत ग्राम सुपौली में रील से वायरल 8 साल की लड़की को शिक्षाविद नंदू सिंह ने किया सम्मानित।मधु कुमारी नाम की लड़की जो सुपैली सरकारी स्कूल की छात्रा है अपनी पढ़ाई लिखाई प्राइवेट स्कूल में करने के लिए रील बनाती है ताकि उससे पैसा आएगा और वो अपनी पढ़ाई लिखाई प्राइवेट स्कूल में में सही तरीके से कर सके।मधु प्राइवेट स्कूल में दाखिला चाहती है ।

वह बहुत ही अच्छा डांस करती है और डांस के छेत्र में ही आगे बढ़ना चाहती है ।उसके रील को देखकर डा0 सी0 वी0 रमण पब्लिक स्कूल गाजी गौरा टेकनेवास की प्राचार्या रूपा सिंह और उनके पति नंदू सिंह जो हाई स्कूल के शिक्षक है काफी प्रभावित हुए ।नंदू सिंह इस गरीब बच्ची के घर अपने साथियों के साथ पहुंचे और उस लड़की को पुरस्कृत करने के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी किए ।उन्होंने कहा की गांव में ही सहर की आत्मा का निवास होता है यह लड़की बहुत ही प्रतिभावान है यह आगे चलकर बिहार का नाम रौशन करेगी।

 

उन्होंने इस लड़की को अपने प्राइवेट स्कूल डा0 सी0 वी0 रमण पब्लिक स्कूल में बिल्कुल फ्री पढ़ाने का ऐलान किया ।साथ मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के चेयर मैन दीपक सहनी को भी बहुत बहुत धन्यवाद दिया।जो बिहार के प्रतिभावान बच्चों को समाज में आगे बढ़ाने का काम करते है।सुभम हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल के मालिक डा0 संदीप सिंह ने भी इस वायरल मधु की सराहना की और उन्होंने भी इसे आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा ।वायरल मधु के दरवाजे पर महम्मद रहीम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे

 

गन्ना आयुक्त अनिल झा ने सिधवलिया चीनी मिल का निरीक्षण किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

बिहार सरकार के गन्ना आयुक्त अनिल झा ने सिधवलिया चीनी मिल का निरीक्षण किया l निरीक्षण के क्रम में उन्होंने किसानों के हित मे मिल द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो की जानकारी ली तथा मिल द्वारा मिट्टी जांच प्रयोगशाला, गन्ने की खेती में होने वाले विभिन्न यंत्रों को दिखाया गया l उसके बाद आयुक्त द्वारा मिल के शाहपुर फार्म पर किसानों के साथ बैठक की गई. वँहा उन्होंने आधार बीज नर्सरी का सत्यापन किया,साथ ही किसानों को गन्ने की खेती बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया l आयुक्त द्वारा खेती के समय पँक्ति से पँक्ति के बीच 4 फिट की दूरी रखने का सुझाव दिया वंही 400 क्यूंटल प्रति एकड़ गन्ने के उत्पादन का लक्ष्य दिया तथा अक्टूबर में ही शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए प्रेरित किया,गन्ना किसानों के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी l उन्होंने आत्मा द्वारा किसानों के समूह बनाने पर बल दिया,जिसमे विभाग द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों के कार्य पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा l निरीक्षण के दौरान मिल के महाप्रबंधक विकास चंद्र त्यागी,कार्यपालक उपाध्यक्ष आशीष खन्ना,गोपालगंज के गन्ना अधिकारी राहुल कुमार,गन्ना विकास उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह मौजूद रहे l

 

मध्य विद्यालय झँझवा पकड़ी के दो शिक्षकों की  दो दिनों के अंदर मौत से शोक की लहर

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

 

सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पंचायत के मध्य विद्यालय झँझवा पकड़ी के दो शिक्षकों की मौत दो दिनों के अंदर होने से पूरे प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई,जिससे पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ी है ल बता दें कि मंगलवार को विद्यालय के शिक्षक शैलेश कुमार पांडेय की मौत हृदयगति रुक जाने के कारण लखनऊ के अस्पताल में हो गई थी l वहीं, गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार पांडेय की मौत भी पटना के एक अस्पताल में हो गई l

प्रधानाध्यापक नीरज कुमार के निधन की खबर जैसे ही विद्यालय में आई विद्यालय के सभी छात्र,छात्रा और शिक्षक,शिक्षिका रो पड़े l पूरे प्रखंड के शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई l ज्ञात हो कि नीरज कुमार पांडेय प्रखंड के पकड़ी गांव के निवासी थे और मध्य विद्यालय झझवा पकड़ी में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर थे l उनके निधन पर बीपीएम विकास सिंह,लेखापाल राजन कुमार, शिक्षक विनय सिंह,अष्टभुजा सिंह,संदीप कुमार, बी आर पी राहुल कुमार आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है l

 

 

भाकपा माले ने दिया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले द्वारा अंचल कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया l माले नेता प्रभुनाथ गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अंचलाधिकारी प्रीतिलता को मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र सौंपा l माले नेता श्री गुप्ता ने कहा कि पार्टी की मुख्य मांगो में सर्वेकृत 94.50 लाख गरीब परिवार जिनकी मासिक आय छह हजार से कम है, उनको 72,000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए l सभी भूमिहीनों को पांच,पांच डिसमिल जमीन का पर्चा देते हुए उनको दखल कब्ज़ा दिलवाया जाए l सरकारी जमीनों में बसे गरीबो को बासीगत का पर्चा दिया जाए, समाजिक सुरक्षा के तहत सभी पेंशनधारियों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाए lधरना प्रदर्शन में प्रभुनाथ गुप्ता रामएकबाल साह,सुभाष सिंह,वकील यादव, छठु साह सहित सैकड़ों माले कार्यकर्ता शामिल थे l
35 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के बुचेया गाँव मे छापेमारी कर 35 लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l साथ ही , शराब के नशे मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया l दरोगा गोपाल यादव ने बताया कि शराब बेचने के आरोपी बुचेया गाँव के हरेंद्र महतो तथा शराब पीने का आरोपी रंजन महतो को गिरफ्तार किया l

यह भी पढ़े

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किया है कब्जा, तो सर्वे के बाद क्या होगा?

खरीफ फसलों के खाद उपलब्धता को लेकर बैठक सम्पन्न

हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने किया प्रदर्शन  

जहीर के घर बनवाने के लिए 25 करोड़ में बेच दिया सोनाक्षी ने अपना घर ?

ट्रक पर गोलीबारी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार:सुपौल में एक देसी पिस्टल

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, मोतिहारी में एक अपराधी गिरफ्तार:पांच देसी कट्टा, गन बनाने वाला सामान भी जब्त

बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई

Leave a Reply

error: Content is protected !!