17 वाॅ राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप मे हिस्सा लेगी सिवान की 8 बेटियाँ
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार ग्रेपलिंग संघ के तत्वावधान मे पुरे बिहार के अलग अलग जिले से राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप मे हिस्सा लेने के लिए कुल 12 पुरूष व 12 महिला ग्रैपलिंग खिलाड़ीयो का चयन किया गया है , यह चैम्पियनशिप दिनांक- 30/8/ 2024 से लेकर 1/9/2024 तक महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम मे आयोजित हुआ है ,जिसमे सिवान व गोपालगंज की 8 महिला खिलाड़ी शामिल है ।
सिवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के उजहरा गांव की कविता कुमारी , गोपालपुर रफीपुर की श्रेया कुमारी , रघुनाथपुर प्रखंड के नवादा की मिनी कुमारी , जिरादेई प्रखंड के हसुआ गांव की सिमरन कुमारी, बड़हरिया प्रखंड लोहान गांव की शगुफ़्ता नाज, अटखंबा की सैयद मुस्कान ,गोपालगंज कटेया प्रखंड के गौरा मानपुर की सुमंजन चौरसिया , झिलवनिया की अनुष्का पांडेय का चयन हुआ है ।
ये सभी खिलाडी अपने भार वर्ग मे बिहार ग्रेपलिंग टीम से अपने प्रदेश के लिए से खेलेगे , साथ ही राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेफरी व जज – मनिष कुमार तिवारी भी हर साल की तरह निर्णायक की भुमिका मे रहेगे , बिहार ग्रेपलिंग टीम मे 4 राष्ट्रीय निर्णायक भी सम्मलित है ,जो राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप मे अपनी सेवा देगे।
यह भी पढ़े
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय ने जोश और उत्साह के साथ मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय ने जोश और उत्साह के साथ मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किया है कब्जा, तो सर्वे के बाद क्या होगा?
खरीफ फसलों के खाद उपलब्धता को लेकर बैठक सम्पन्न
हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले ने किया प्रदर्शन
जहीर के घर बनवाने के लिए 25 करोड़ में बेच दिया सोनाक्षी ने अपना घर ?
ट्रक पर गोलीबारी करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार:सुपौल में एक देसी पिस्टल
बिहार के मोतिहारी में 10 करोड़ की चरस बरामद, नेपाल से खेप भेजी जा रही थी मुंबई