Breaking

कौन होंगे बिहार का नए डीजीपी, आरएस भट्टी को हटाए जाने के बाद रेस में सबसे आगे चल रहे ये नाम, सीएम नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

कौन होंगे बिहार का नए डीजीपी, आरएस भट्टी को हटाए जाने के बाद रेस में सबसे आगे चल रहे ये नाम, सीएम नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार पुलिस महकमे में एक बड़े बदलाव के तहत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आरएस भट्टी को अब सीआईएसएफ की कमान सौंपी गई है. 1990 बैच के आईपीएस आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से अब बिहार में नए डीजीपी की तलाश जारी हो गई है. ऐसे में डीजीपी की रेस में बिहार के कुछ प्रमुख वरिष्ठ आईपीएस आधिकारियों का नाम चर्चा में है. इसमें तीन नामों को लेकर कहा जा रह है कि उनके नाम की चर्चा है जिसे गुरुवार को ही अंतिम रूप दिया जा सकता है. इसके बाद बिहार के नए डीजीपी के नाम का ऐलान हो जायेगा.

 

राज्य के नए डीजीपी के रूप में जो आईपीएस अधिकारी रेस में बताए जा रहे हैं उसमें कुल तीन चेहरे हैं. सूत्रों की मानें तो निगरानी के डीजी आलोक राज (1989 बैच) और बिहार गृह रक्षा नवाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा ओहटकर (1990 बैच) इस रेस में हैं. वहीं बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी विनय कुमार (1991 बैच) के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. संभावना है कि गुरुवार को नए डीजीपी का नाम तय हो जायेगा.दरअसल, बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजविंदर सिंह भट्टी को अब सीआइएसएफ का नया डीजी बनाया गया है.

 

अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार को जारी की. सीआइएसएफ डीजी के तौर पर उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक रहेगा. गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी बनने के पहले भी आरएस भट्टी सीमा सुरक्षा बल में अपर महानिदेशक के पद पर तैनात थे. किसी राज्य के डीजीपी रहते हुए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में डायरेक्टर जनरल बनने वाले आरएस भट्टी पहले व्यक्ति हैं.

 

ऐसे में बिहार में अब नए डीजीपी की तलाश को अंतिम रूप देने का किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर बैठक भी की है. इसमें विरिष्ठ आईपीएस अधिकरियों के नाम को लेकर चर्चा की गई है. माना जा रहा है कि आलोक राज (1989 बैच), शोभा ओहटकर (1990 बैच) और विनय कुमार (1991 बैच) नाम में ही किसी के नाम को तय किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

मोतिहारी पुलिस ने 1.44 लाख रुपए के जाली नोट किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार

पटना सिटी की पुलिस वीडियो बनाने में है व्यस्त, मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स वायरल

गौतम अदाणी फिर बने देश के सबसे अमीर व्‍यक्ति!

बंगाल से आ रही खाली ट्रक में ‘माल ही माल’, केबिन के अंदर का नजारा देख बिहार पुलिस हैरान

सोशल पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार

बीडीसी की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी एवं बिजली का मुद्दा 

गोपालगंज में दो दिन के अंतर में एक ही  विद्यालय  के दो शिक्षकों की असामयिक मौत

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?

भाजपा मैरवा एवं नौतन मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!