गौतम अदाणी फिर बने देश के सबसे अमीर व्यक्ति!
334 भारतीय अरबपतियों की रिच लिस्ट जारी हुई है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में भारत के अरबपतियों की नई लिस्ट जारी की गई है। पहली बार इस लिस्ट में भारत के 300 से ज्यादा अरबपतियों को शामिल किया गया है। वहीं इस बार लिस्ट में 102 एनआरआई भी हैं
- अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी एक बार फिर देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ा है। गौतम अदाणी 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष पर रहे हैं और बीते एक वर्ष में उनकी संपत्ति में 95 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही है।
- इस वर्ष 10.14 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी दूसरे स्थान पर रहे हैं। 2023 में अंबानी 8.08 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अदाणी से आगे थे।
- एचसीएल टेक्नोलाजी के संस्थापक शिव नादर और उनका परिवार 3.14 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर रहा है। पिछले साल वे इस सूची में चौथे स्थान पर थे।
- सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया का साइरस पूनावाला एक स्थान खिसककर चौथे स्थान पर रहे हैं और उनकी कुल संपत्ति 2.89 लाख करोड़ रुपये बताई गई है।
- रिपोर्ट के अनुसार, 2.50 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सन फार्मास्यूटिकल्स के दिलीप सांघवी पांचवें स्थान पर रहे हैं। पिछले वर्ष सांघवी इस सूची में छठे स्थान पर थे।
- जेप्टो के सह-संस्थापक सबसे कम उम्र के अमीरइस सूची में डिलिवरी प्लेटफार्म जेप्टो के सह-संस्थापक कैवल्या वोहरा और आदित पालीचा सबसे कम उम्र के अमीरों में शामिल रहे हैं। सूची में दोनों की संपत्ति क्रमश: 3,600 करोड़ रुपये और 4,300 करोड़ रुपये बताई गई है।
- इनमें पारिवारिक कारोबार करने वाले, स्टार्टअप संस्थापक, प्राइवेट इक्विटी निवेश, एंजल निवेशक, अगली पीढ़ी के कारोबारी, फिल्म अभिनेता आदि शामिल हैं। पिछले वर्ष देश को हर पांच दिन में एक नया अरबपति मिला है। इस दौरान 1,334 अरबपतियों की संपत्ति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- चीन में घटी अरबपतियों की संख्यासूची के अनुसार, पिछले साल चीन में अरबपतियों की संख्या में 25 प्रतिशत की गिरावट रही है। वहीं, भारत में अरबपतियों की संख्या में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
- हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में शामिल होने वालों में सबसे ज्यादा अरबपति रियल एस्टेट और औद्योगिक उत्पाद क्षेत्र से हैं। इस सूची में औद्योगिक उत्पाद क्षेत्र से 142 नए अरबपति शामिल हुए हैं और नए अरबपति शामिल कराने में यह क्षेत्र शीर्ष पर रहा है।
गौतम अडानी की नेटवर्थ
गौतम अडानी (62) और उनके परिवार ने 2024 हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिसके पास 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में 95% की उछाल आई है. इस तगड़ी उछाल के कारण वे इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं. अडानी की संपत्ति में बढ़ोतरी को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद फीनिक्स की तरह उभरते हुए Gautam Adani और उनकी फैमिली ने इस साल की रैंकिंग में टॉप स्थान हासिल किया है. पिछले साल की तुलना में उनकी संपत्ति 95 प्रतिशत बढ़कर 11,61,800 करोड़ रुपये हो चुकी है.किस कारण बढ़ी अडानी की संपत्ति?
अडानी की संपत्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी पिछले साल अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत में हुई तेज बढ़ोतरी को माना जा रहा है. उदाहरण के लिए, अडानी पोर्ट्स ने 98% की ग्रोथ दर्ज की, जो बढ़ी हुई परिचालन क्षमता और अतिरिक्त बंदरगाहों और कंटेनर टर्मिनलों के आगामी अधिग्रहण से प्रेरित थी. वहीं एनर्जी सेक्टर की कंपनियों अडानी एनर्जी, अडानी गैस, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी पावर के शेयरों में करीब 76 फीसदी की उछाल आई है.मुकेश अंबानी की कितनी संपत्ति?
गौतम अडानी के बाद इस लिस्ट में मुकेश अंबानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 10,14,700 करोड़ रुपये बताई गई है, जो पिछले साल की तुलना में संपत्ति में 25% की ग्रोथ है. तीसरे स्थान पर HCL के संस्थापक शिव नादर और उनका परिवार है, जिनकी कुल संपत्ति 314,000 करोड़ रुपये है. इसके बाद फेमस वैक्सीन टाइकून साइरस एस पूनावाला 289,800 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं.शाहरुख खान भी लिस्ट में शामिल
हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा कि भारत ‘Wealth Creation Olympics’ में गोल्ड मेडल जीतना जारी रखता है. शीर्ष 20 सेक्टर में सभी नए चेहरे शामिल हुए. भारत एशिया के वेल्थ क्रिएशन इंजन के रूप में उभर रहा है! जबकि चीन में अरबपतियों की संख्या में 25% की गिरावट देखी गई, भारत ने 29% की वृद्धि का अनुभव किया, जो रिकॉर्ड 334 अरबपतियों तक पहुंच गया है.- यह भी पढ़े…………….
- बंगाल से आ रही खाली ट्रक में ‘माल ही माल’, केबिन के अंदर का नजारा देख बिहार पुलिस हैरान
- राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?
- भाजपा मैरवा एवं नौतन मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित