मांझी की खबरें : माता वैष्णो देवी दर्शन को लेकर सिवान से 200 ज्यादा श्रद्धालुओं का जत्था रवाना
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
माता वैष्णो देवी दर्शन को लेकर सिवान से 200 ज्यादा श्रद्वालुओं का जत्था श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ। इसमें सीवान जिले विभिन्न प्रखण्ड के श्रद्वालु शामिल है। श्रद्धालुओं को सीवान स्टेशन पर जिला परिषद ब्रजेश कुमार सिंह, तथा मेंहदार स्थिति बाबा महेंद्र नाथ मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ ललका बाबा आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
साथ ही वे यात्रा में शामिल सभी श्रद्वालुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि धर्म के प्रति सभी लाेगों को सजग रहना चाहिए। देवी-देवताओं की पूजा अर्चना करने समाज के साथ ही परिवार का भी कल्याण होता है। जो श्रद्वालु सच्चे मन से देवी देवातओं की पूजा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। समाज में फैली कुरीतियों को धर्म से जुड़कर ही दूर की जा सकती है।
इस यात्रा को लेकर झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वा राष्ट्रीय एथलीट विकास सिंह ने कहा कि धर्म के रास्ते पर चलने वाले कभी गलती नहीं करेंगे। इसलिए धर्म का प्रचार प्रसार आवश्यक है। इसी से देश की संस्कृति भी जुड़ी हुई है। प्रत्येक साल श्रद्वालुओं को वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा कराई जाती है, यह बड़ा ही पुण्य का कार्य है।
दो ट्रको के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
छपरा-सिवान मुख्य सड़क मार्ग एनएच 531 पर गुरुवार को दाउदपुर थाना के समीप दो ट्रको के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में एक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया । जिसका इलाज नजदीक के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
जबकि दूसरा चालक अपना ट्रक लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक यूपी के सलेमपुर से गेहूं लाद कर हाजीपुर जा रहा था। उसके आगे तेज गति से दूसरा ट्रक जा रहा था। इसी बीच दाउदपुर थाना के सामने ट्रक के आगे अचानक एक जानवर आ गया।
जिसे बचाने के लिए चालक ने एकाएक ब्रेक लिया तो पीछे से जा रहा गेहूं लदा ट्रक जबतक कुछ समझ पाता तभी वह अगले ट्रक से जा टकराया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए। थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक सलेमपुर यूपी का सुनील कुमार यादव जख्मी हुआ है जबकि क्षतिग्रस्त ट्रक सलेमपुर यूपी के हीं जितेंद्र मिश्रा की है।
यह भी पढ़ें
मोतिहारी पुलिस ने 1.44 लाख रुपए के जाली नोट किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
पटना सिटी की पुलिस वीडियो बनाने में है व्यस्त, मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स वायरल
गौतम अदाणी फिर बने देश के सबसे अमीर व्यक्ति!
बंगाल से आ रही खाली ट्रक में ‘माल ही माल’, केबिन के अंदर का नजारा देख बिहार पुलिस हैरान
सोशल पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार
बीडीसी की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी एवं बिजली का मुद्दा
गोपालगंज में दो दिन के अंतर में एक ही विद्यालय के दो शिक्षकों की असामयिक मौत
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?
भाजपा मैरवा एवं नौतन मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित