रोहतक रेलवे-स्टेशन पर खिलाडियों को फुल माला बुके देकर सम्मानित किया गया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
रोहतक रेलवे-स्टेशन पर पुर्वान्चल समाज से दर्जनो की संख्या में
पुर्वान्चल से जनता-जनार्दन ने बिहार से आए ग्रेपलिग खिलाडियों का गर्मजोशी के साथ सम्मान किया ।
दो दिवसीय खेल होना है। पूर्वान्चल समाज से सुमित्रा देबी ,
मदन सिह, मंजय शर्मा जी , रामएकबाल राय ,रणधीर राय, सुबोध रंगरसीया, गोपाल झा, सतेन्दर कुमार सिंह, आशसीस दुबे ,नरेश मुखिया, कामरेड सतबीर सिंह, राजेश पटेल , आदि ने गेरपलिग कोच मनीष तिवारी, अरबीन्द कुमार भारती ,सुबोध
कुमार यादव , महमद रिजवान , पयूश कुमार के अलावा खिलाडी टीम मे सगुफता नाज ,सैयद मुस्कान , अनुष्का पाण्डेय, मीनी कुमारी ,सिमरन कुमारी , श्रेया कुमारी, कबीता कुमारी, सुमंजन चौरसिया , अजित कुमार ,मदुसुदन कुमार, एमडी आशीद ,निशानत राय ,अमर जीत, अजय कुमार , छोटू कुमार,
लोकेशन कुमार , चन्दन कुमार,
रत्ना प्रिया ,रानी कुमारी ,बिक्की कुमारी ,अमरीता देबी आदि को बुके फुलमाला भेट कर मुह मिठा कराए गये
कुछ बच्चे का सम्मान जाट धर्मशाला सैक्टर तीन रोहतक मे किया गया
यह भी पढ़ें
कायाकल्प कार्यक्रम – स्वास्थ्य संस्थानों की बेहतरी को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मोतिहारी पुलिस ने 1.44 लाख रुपए के जाली नोट किया बरामद, मौके से तस्कर को किया गिरफ्तार
पटना सिटी की पुलिस वीडियो बनाने में है व्यस्त, मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स वायरल
गौतम अदाणी फिर बने देश के सबसे अमीर व्यक्ति!
बंगाल से आ रही खाली ट्रक में ‘माल ही माल’, केबिन के अंदर का नजारा देख बिहार पुलिस हैरान
सोशल पर हथियार लहराने वाला युवक गिरफ्तार
बीडीसी की बैठक में छाया रहा आंगनबाड़ी एवं बिजली का मुद्दा
गोपालगंज में दो दिन के अंतर में एक ही विद्यालय के दो शिक्षकों की असामयिक मौत
राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को क्यों मनाया जाता है?
भाजपा मैरवा एवं नौतन मंडल की सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित