सीवान : महावीरी अखाड़ा जुलूस में बवाल,उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला. BDO की फुकी गाड़ी

सीवान : महावीरी अखाड़ा जुलूस में बवाल,उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला. BDO की फुकी गाड़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महावीरी अखाड़ा रोकने पर हुआ बवाल

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)

सीवान के हुसैनगंज थानाक्षेत्र के हथौड़ा में महावीरी अखाड़ा जुलूस में शुक्रवार की रात को भारी बवाल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोग निर्धारित रूट से हटकर दूसरे रूट से जुलूस निकालने की जिद पर अड़ गए। प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी तो गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे। तभी भीड़ में से कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वे पुलिसकर्मियों पर ईंट और पत्थर बरसाने लगे। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने बीडीओ की गाड़ी में भी आग लगा दी। मौके पर तनाव पैदा होने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया।

महावीरी अखाड़ा जुलूस रोके जाने पर शुक्रवार देर रात भारी बवाल हो गया। जिले के हुसैनगंज थाना इलाके के हथौड़ा गांव में पुलिस द्वारा जुलूस रोके जाने पर लोग उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद बीडीओ की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। हमले में कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी सूचना है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। मौके पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक संवेदनशील इलाका होने के चलते प्रशासन की ओर से गांव में महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाले जाने को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई थीं। मगर स्थानीय लोग निर्धारित रूट से हटकर दूसरे रूट से जुलूस निकालने की जिद पर अड़ गए। प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी तो गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और हंगामा करने लगे। पुलिस एवं प्रशासन की टीम जब उनसे समझाइश करने मौके पर पहुंची तो लोग भड़क गए।

भीड़ में से कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वे पुलिसकर्मियों पर ईंट और पत्थर बरसाने लगे। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने बीडीओ की गाड़ी में भी आग लगा दी। मौके पर तनाव पैदा होने के बाद भारी संख्या में पुलिसबल बुलाया गया। एसपी अमितेश कुमार ने कहा कि प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा है। उपद्रव से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

सड़क जाम करने के बाद उपद्रवियों ने फेंके पत्थर 
घटना के संबंध में लोगों का कहना है कि बड़का टोला के अखाड़ा के लोग निर्धारित रूट से हटकर दूसरे रूट से जाने की जिद करने लगे। जब प्रशासन ने इसकी इजाजत नही दी तो अखाड़ा नही निकालने की बात कहकर लौटने लगे। और फिर कुछ ही देर में अखाड़ा के लोगों ने सड़क जामकर कर दिया। सड़क जाम होने पर जब प्रशासन वहां समझाने पहुंची तो उसमें शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

इसी दौरान भगदड़ होने लगी। पुलिस पर हमले में  दो पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हुए हैं। यह खबर जैसे ही लोगों को मिली, पूरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गयी। हथौड़ा गांव के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। वही गुस्साई भीड़ ने हुसैनगंज के बीडीओ की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!