हथौड़ा कांड में निर्दोष को फंसा रही है पुलिस: पूर्व मंत्री
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा में जुलूस के दौरान हुए उपद्रव के मामले में पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने पुलिस प्रशासन पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। निर्दोष लोगों को फंसाए जाने से लोगों के बीच भय का माहौल है। उन्होंने कहा है कि इस पंचायत के मुखिया विजय चौधरी को भी पुलिस द्वारा आरोपित कर दिया गया है।
जबकि सच्चाई है कि मुखिया द्वारा लोगों को समझाया जा रहा था। समझाने बुझाने के मामले को लेकर वीडियो भी साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा मुखिया को आरोपित कर दिया गया है, जो अनुचित है। इसके अलावा भी इस मामले में अन्य कई निर्दोष लोगों को आरोपित कर दिया गया है। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। किसी मामले में अगर समझाने बुझाने वालों को आरोपित किया जाएगा तो समाज पर इसका गलत संदेश पड़ेगा।
गौरतलब है की पथराव व आगजनी की घटना के दूसरे दिन शनिवार को पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिखा.गांव की गलियों में पुलिस गश्त करती रही.उधर पुलिस के घटना की रात से ही लगातार छापामारी की कार्रवाई से दहशत का माहौल है. अब तक दस लोगों को हिरासत में लिया गया है.अधिकांश घरों में महिला व बुजुर्ग ही मौजूद है, कार्रवाई के डर से युवा अपने घर को छोड़ दिये हैं.
शुक्रवार की संध्या हथौड़ा का महावीरी झंडा का जुलूस निकलना था.इलाका संवेदनशील होने के कारण गुरुवार को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण किया.जिसके बाद निकलने वाली अखाड़ा का रूट तय करते हुए निर्धारित मार्ग से ही जुलूस ले जाने का निर्देश दिया गया. वही स्थानीय लोगों को यह भी निर्देश दिया गया था कि अखाड़ा में पांच से सात की संख्या में लोग जाएंगे और फिर वापस लौट आएंगे.शुक्रवार की संध्या अखाड़ा का जुलूस निकला. .तय रूट से अखाड़ा जा रहा था.
हथौड़ा गांव के पूरब दिशा में सिरकटही टोला है. उस टोला पर हथौड़ा गांव के सभी अखाड़े हथौड़ा गांव के बीच रास्ते से जुलूस लेकर जाते हैं. वहां सभी अखाड़े एकत्रित होकर पुनः गांव के बीचों बीच रास्ते से मुख्य सड़क पर जाकर टेढ़ीघाट बाजार पर ले जाकर सम्पन्न कर देते हैं. गांव में जिस रास्ते से जुलूस जाता है वह रास्ता बहुत संकीर्ण है.
उस रास्ते से सिर्फ पांच लोगों को ही मूर्ति और झंडे को ले जाने के लिए प्रशासन दबाव बना रही थी, जो अखाड़े के कुछ लोग मानने को तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर प्रशासन और अखाड़े के लोगों में झड़प हुई तो लोग मार्ग अवरूद्ध कर धरने पर बैठ गये.इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग किया. इससे नाराज स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी.
जो तकरीबन आधे घंटे तक चलती रही.इसी बीच कुछ असामाजिक तत्त्वों ने स्थानीय बीडीओ के वाहन को आग के हवाले कर दिया. इधर सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने मामले की जांच कर धारा 144 लागु कर दिया पुलिस कैम्प कैंप रही है. गांव पुलिस छावनी में तब्दील महावीरी अखाड़े में प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुए विवाद को लेकर जिले के दर्जन भर थाने की पुलिस व पदाधिकारी, बीएमपी, सैप सहित अन्य वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं. पुरा हथौड़ा गांव पुलिस छावनी में बदल गया है. जिसके कारण हथौड़ा के सभी टोले मुहल्ले में सन्नाटा है.
गांव में सभी घरों के दरवाजे बंद हैं. कोई भी व्यक्ति पुलिस के डर से घर से बाहर नहीं निकल रहा है. पुलिस सीवान -आंदर मुख्य सड़क के सभी चौक चौराहों पर कैंप कर रही है. वहीं डीएम, एसपी, डीडीसी, एसडीओ, एसडीपीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारीहर घंटे पर स्थिति का मुआयना करते रहे. फिलहाल स्थिति सामान्य है. पथराव में पुलिसकर्मी सहित बीडीओ का चालक घायल इस विवाद में पथराव के दौरान हुसैनगंज थाना में पदस्थापित मुंशी मनीष कुमार और बीडीओ का चालक राजेश पासवान सहित अन्य जवान घायल हो गए.जिनकी संख्या आधा दर्ज से अधिक बतायी जा रही है. हालांकि घायल ग्रामीण पुलिस के पकड़ से बचने के लिये सरकारी अस्पताल तक इलाज के लिये भी नहीं पहुंचे.
शनिवार की सुबह घायल पुलिस व ड्राइवर की स्थिति जानने सिविल सर्जन डा. श्रीनिवास प्रसाद और डीपीएम हुसैनगंज अस्पताल पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डाक्टर को बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश दिए. पूरे दिन गश्त करती रही पुलिस घटना के बाद पूरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहन भी शनिवार को गांव में प्रवेश नही किया.उस गांव के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे नदारद थे. दर्जन भर लोग पुलिस हिरासत में घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए रातभर छापेमारी की. यह कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रहा. अब तक दस उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
यही नहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. क्षेत्र में किया गया फ्लैग मार्च घटना की सूचना जैसे ही वरीय जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को मिली कि घटनास्थल की ओर रवान हो गये और मामले की जांच करने लगे.जिसके बाद शांति व्यवस्था को लेकर दोनों वरीय पदाधिकारियो ने रात भर फ्लैग मार्च किया. विधि व्यवस्था सामान्य: एसपी पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव के सीवान- आंदर रोड से निकलने वाले महावीरी जुलूस में उपस्थित लोगों द्वारा जुलूस लाइसेंस के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.
सूचना पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए जुलूस में उपस्थित लोगों से लाइसेंस नियमों के अनुरूप जुलूस संचालन करने हेतु कहा गया.इसके उपरांत उपस्थित लोगों द्वारा सरकारी कर्मचारियों एवं उपस्थित अन्य कर्मियों पर पथराव कर विधि व्यवस्था बाधित किया जाने लगा .जिसमें एक सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा एक वाहन को जला दिया.घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ.
जिसमें 10 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है.आसपास के इलाकों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है.विधि व्यवस्था सामान्य है . जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक घटना के बाद शनिवार को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक सदर की उपस्थिति में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में विधि व्यवस्था संधारण के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई.जहां उनकी बातो को सुनते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
- यह भी पढ़े…………….
- जिला अदालतें न्यायपालिका की रीढ़- मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़
- जाति जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
- सिसवन थाना परिसर में भूमि से जुड़े मामले का निपटारा किया गया
- संविधान सभा की बैठक का हुआ आयोजन