बाबा महेंद्र नाथ धाम में श्रद्धालु अहले सुबह से जलाभिषेक को लेकर उमड़ पड़े
सिसवन सड़क दुर्घटना में आलू का व्यवसाय हुआ घायल
श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय, सिसवन, सीवान, बिहार
सीवान जिले में सिसवन प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक बाबा महेंद्र नाथ धाम मेंहदार सहित सभी शिव मंदिरों में शिवरात्रि पर ओम नम: शिवाय, हर हर महादेव की नारे से गूंज उठा। रविवार को श्रद्धालु अहले सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर उमड़ पड़े। कई श्रद्धालु भक्त उपवास रहकर बाबा भोलेनाथ का पूजा-अर्चना किया। प्रखण्ड क्षेत्र के मेंहदार,चैनपुर, सिसवन,जयी छपरा सहित प्रखंड क्षेत्र के अन्य गांवों में स्थित शिवालयों में भक्तों ने पूजा अर्चना की।
श्रद्धालु देवाधिदेव महादेव पर बेलपत्र, चंदन, दूध, फूल, धतूरा, गांजा, भांग चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। दिन भर मंदिर परिसर जय शिव, बोल बम, हर हर महादेव का नारा है, भोला एक सहारा है से गूंजता रहा। कई शिवालयों में संगीतमय भजनों का आयोजन भी किया गया। जहां बाबा भोले शंकर पर आधारित भजन की धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे।
सिसवन सड़क दुर्घटना में आलू का व्यवसाय हुआ घायल
सिसवन सड़क दुर्घटना में आलू का व्यवसाय हुआ घायल। सिसवन थाना क्षेत्र सिसवन माझी मुख्य सड़क पर निरखापुर स्थित हनुमान मंदिर के समीप हुए सड़क दुर्घटना में आलू का व्यवसायिक घायल हो गया। घायल आलू के व्यवसाय की पहचान बलिया जिले के रहने वाले मोहन यादव के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर उसके मरहम पट्टी की गई।
- यह भी पढ़े………..
- हथौड़ा कांड में निर्दोष को फंसा रही है पुलिस: पूर्व मंत्री
- जाति जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर
- वाहन जांच क्रम में एक युवक के पास से बरामद हुए नौ लाख रूपये