पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा यातायात थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण, दिये गये कई दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा यातायात थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती बसंती टूड्डू, यातायात थानाध्यक्ष सहित थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों को citizen-centric policing के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
यातायात थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने, थाना में साफ-सफाई रखने एवं थाना भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव उचित माध्यम से भेजने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
दिनांक- 02.09.2024 से वृहत अभियान चलाकर सड़क, नाला, फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो दुकानदारो / फुटकर विक्रेताओं पर पुलिस एक्ट-34 के तहत क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी | साथ ही, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर स्पीडिंग आदि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई / चालान किया जायेगा ।
थाना द्वारा जप्त वाहनों को शीघ्र नीलामी करने हेतु अग्रतर कार्रवाई करने एवं दुर्घटना वाले संभावित क्षेत्रो/ ब्लैक स्पॉट में SIGNAGE/SIGN BOARD लगवाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।सारण पुलिस संवेदनशीलता के साथ पोलिसिंग पर विश्वास करती है।
- यह भी पढ़े…………
- नौतन में अखाड़ा को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन
- बाबा महेंद्र नाथ धाम में श्रद्धालु अहले सुबह से जलाभिषेक को लेकर उमड़ पड़े