बिहार: सुनसान सड़क और घुप अंधेरा, ‘बाबू साहेब’ के साथ थे लोग; पुलिस पहुंची तो हुआ बड़ा खुलासा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शिवहर: सुनसान सड़क, रात हो चुकी थी। राहगीरों का आवागमन लगभग थम गया था। करीब आधा दर्जन अपराधी लूट या डकैती की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तभी इस बात की भनक पुलिस को लग गई। फिर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख अपराधी भागने लगे। खदेड़कर तीन को तो दबोच लिया गया, जानकी अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे। इन अपराधियों की पास हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने लूट की योजना को किया विफल शिवहर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअरिया गांव से बालू मंडी के तरफ जाने वाली सड़क के किनारे रात में 5 से 6 अपराधी एकत्रित होकर लूट और डकैती की बड़ी घटना को अंजाम की योजना बना रहे थे। इसकी गुप्त सूचना नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह को मिली। उन्होंने वरीय को सूचना दी। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। देखा गया कि मौके पर 5 से 6 युवक बैठे हुए हैं।
खदेड़ कर तीन को पकड़ा एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को देखकर अपराधी भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने तीन युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया। इनमें तरियानी थाना क्षेत्र के तरियानी छपरा के अजीत सिंह के पुत्र बाबू साहेब उर्फ आशीष कुमार, सुरेश सिंह के बेटे दीपक कुमार सिंह और नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर अनंत निवासी रूप नारायण भगत के पुत्र सचिन कुमार शामिल है। तीन अपराधी फरार होने में सफल रहे। इन तीनों के पास से एक देसी लोडेड पिस्टल, 7.65 एमएम का तीन जिंदा कारतूस, दो स्टील का बना चाकू, दो लोहे का बना (फाइटर) पंजा, दो मोबाइल और दो बाइक बरामद किया गया।
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है,बाबू साहेब का है पूर्व से आपराधिक इतिहास एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी बाबू साहेब उर्फ आशीष कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। कहा कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सोनवर्षा थाना में वर्ष 2022 अक्टूबर को आर्म्स एक्ट मामला दर्ज हुआ था। रुन्नीसैदपुर थाना में वर्ष 2024 में दो प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
शिवहर थाना में वर्ष 2024 के आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। मेजरगंज में तीन अपराधी गिरफ्तार इधर, सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर डुमरी कला गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बदमाश भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर ननकार गांव के सुनील कुमार, डुमरी कला के रूपेश कुमार, विमलेश कुमार और कुंदन कुमार के रूप में की गयी है। पकड़े गए सुनील कुमार के पास से एक लोडेड देसी पिस्टल, 0.315 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
वहीं, मौके से तीन बाइक जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सभी बदमाश किसी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लूटपाट की बना रहे थे योजना पुलिस के अनुसार, सभी अपराधी गांव के रूपेश कुमार के बगीचा में लूटपाट का प्लान तैयार कर रहे थे। इसी बीच, सूचना पर थानाध्यक्ष ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बगीचे की घेराबंदी कर चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मौके से कुन्नू पटेल फरार हो गया। छापेमारी दल में शामिल एसआइ साकेंद्र कुमार के आवेदन पर बदमाशों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
- यह भी पढ़े…….
- बाबा महेंद्र नाथ धाम में श्रद्धालु अहले सुबह से जलाभिषेक को लेकर उमड़ पड़े
- नौतन में अखाड़ा को लेकर शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन