रोहतक रेलवे स्टेशन पर बिहारी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत, शगुफ्ता नाज ने जीता गोल्ड
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार की ग्रेपलिंग टीम के हरियाणा के रोहतक रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पूर्वान्चल समाज के दर्जनों लोगों ने फूलमालाओं और बुके देकर सम्मानित किया। बिहार से आए ग्रेपलिंग खिलाड़ियों के गर्मजोशी स्वागत होने से खिलाड़ी काफी खुश नजर आये। बिहारी खेलाड़ियों का स्वागत करने वालों में पूर्वांचल समाज के राजेश पटेल,मदन सिंह,मंजय शर्मा, सुमित्रा देवी, राम एकबाल राय,रणधीर राय,सुबोध रंगरसिया, गोपाल झा,सत्येंद्र कुमार सिंह, आशीष दुबे,नरेश मुखिया,कामरेड सतबीर सिंह आदि शामिल थे।
उन्होंने ग्रेपलिंग कोच मनीष तिवारी,अरविंद कुमार भारती,सुबोध कुमार यादव,मो रिजवान, पीयूष कुमार के अलावा टीम अन्य खेलाड़ियों शगुफता नाज,सैयद मुस्कान,अनुष्का पाण्डेय,मिनी कुमारी, सिमरन कुमारी,श्रेया कुमारी,कविता कुमारी, सुमंजन चौरसिया,
अजित कुमार,मधुसुदन कुमार,निशांत राय, अमरजीत,अजय कुमार, छोटू कुमार,लोकेश कुमार,चन्दन कुमार,
रत्नाप्रिया ,रानी कुमारी, विक्की कुमारी,अमृता देवी आदि को बुके भेंट किया और उन्हें फूल मालाओं लादकर भव्य स्वागत किया।
खिलाड़ियों का मुंह मीठा कराया गया।
वहीं सत्रहवीं ग्रेपलिंग चैंपियनशिप के आयोजन के पहले दिन खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता के 52 किलोग्राम भारवर्ग में बिहार की शगुप्ता नाज ने स्वर्ण पदक हासिल किया।
यह भी पढ़े
दारौंदा प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में बड़े ही धूम धाम से मनाया भगवान श्रीकृष्ण का छठियार
द बेस्ट स्पोकेन इंग्लिश के बच्चों को किया गया सम्मानित
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर राजीव रंजन जी को जीकेसी सिवान ईकाई ने दी बधाई
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने ललन सिंह को पीपल पत्तों में आकृति उकेर दी जन्मदिन बधाई
पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की जयंती मनायी गयी