स्टेशन से भाड़े पर बोलेरो किया बुक, बीच रास्ते में चालक को गोली मार गाड़ी ले भागे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधियों ने पहले एक बोलेरो गाड़ी को बुक किया और फिर रास्ते में ड्राइवर को गोली मार दी। अपराधी इसके बाद गाड़ी और चालक का मोबाइल लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने बेगूसराय में यह गाड़ी रिजर्व की थी और मुंगेर में ड्राइवर को गोली मार लूटपाट को अंजाम दिया है।
नया रामनगर थानान्तर्गत मुंगेर-बरियारपुर मुख्य सड़क पर उदयपुर-बौचाही के बीच एक बोलेरो चालक की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक वाहन लेकर बदमाश फरार हो गए।गश्ती कर रही नयारामनगर थाना पुलिस ने सड़क किनारे खून से लथपथ युवक को देख तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान आधार कार्ड के आधार पर बेगूसराय जिलान्तर्गत बरारी सिंहमा निवासी गणेश यादव के पुत्र 20 वर्षीय शिव कुमार के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने बेगूसराय में परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों को नयारामनगर थाना की पुलिस ने शव सुपुर्द कर दिया।
नयारामनगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार को मृतक के परिजन ने बताया कि शिव कुमार भाड़ा पर बोलेरो चलाता था। कुछ लोगों ने बेगूसराय स्टेशन से खगड़िया के लिए बोलेरो रिजर्व किया था।,शिव कुमार बोलेरो लेकर रिजर्व करने वालों को पहुंचाने निकला था।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने जहां से शव बरामद किया वहां पर बोलेरो नहीं था और मृतक के पास से मोबाइल भी गायब था। शवकुमार की पत्नी चंडीगढ़ में रहकर जीएनएम की पढ़ाई कर रही है। उसके इंतजार में शव को रखा गया है। उसके आने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार शाम तक शव का दाह संस्कार में व्यस्त रहने के कारण परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
नालंदा में एकलव्य किड्स एकेडमी का 4 लापता छात्र बरामद
ईलाज कराने हरिद्वार गये बुजुर्ग लापता
उदासीनता: धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम कार्रवाई को ले गंभीर नहीं दिख रहा महकमा
पूर्व सरपंच के दुकान में स्मार्ट मीटर लगाकर का किया उद्घाटन
जन सुराज को उम्मीद और भरोसे के साथ देख रहा है मुस्लिम समाज- महासेठ
मछली खाने आ जाओ’…प्रेमिका के बुलाने पर घर पहुंचा प्रेमी तो खाने में मिलाकर दे दिया जहर
सुहाग की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने सोमवती अमावस्या को किया पीपल पेड़ की पूजा
मोतिहारी में CSP को अपराधियों ने बनाया निशाना, संचालक पर तानी पिस्टल और लूट लिए लाखों रुपये