बाराबंकी में बच्ची पर भेड़िए ने किया हमला जिला अस्पताल में भर्ती वन विभाग कर रहा कांबिंग
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
पड़ोसी जिले बहराइच जनपद में अभी भेड़ियों का आतंक कम नहीं हुआ. इसी बीच बाराबंकी जिले में भी एक बच्ची पर जंगली जानवर के हमले का मामला सामने आया है. यहां एक बच्ची सुबह बकरियां चरा रही थी, इसी बीच जंगली जानवर ने हमला कर दिया. बच्ची को जंगली जानवर ने घायल कर दिया. जंगली जानवर के हमले से गांव में दहशत का माहौल है. गांव वालों का दावा है कि यह जंगली जानवर कोई और नहीं बल्कि भेड़िया ही है. वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कॉम्बिंग कर रही है.
पूरा मामला बाराबंकी में जैदपुर थाना क्षेत्र और हरख रेंज के गौछौरा गांव से जुड़ा हुआ है. यहां एक बच्ची सुबह के समय बकरियों को चरा रही थी, तभी एक जंगली जानवर ने बकरियों पर हमला बोल दिया. जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो जंगली जानवर ने बच्ची पर ही हमला बोल दिया. जंगली जानवर के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कॉम्बिंग में जुटी वनविभाग की टीम
वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और कॉम्बिंग कर रही है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जानवर भेड़िया है या कोई और यह अभी कह पाना मुश्किल है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची हर रोज की तरह सुबह बकरियों को लेकर नहर किनारे चराने लेकर गई थी. तभी एक जंगली जानवर ने बकरियों को अपना निवाला बनाना चाहा. जब बच्ची ने बकरियों को बचाने की कोशिश की तो उस जानवर ने उसपर ही हमला बोल दिया. बच्ची की अंगुली और अन्य जगहों पर जंगली जानवर ने हमला किया. परिजनों और गांव वालों का दावा है कि यह जंगली जानवर कोई और नहीं बल्कि भेड़िया ही था. बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है.
वन विभाग की टीम में शामिल दरोगा वीर भगत ने बताया की लोग सतर्क रहे।खासकर बच्चों को अकेले न निकलने दे।वन विभाग द्वारा कांबिंग की जा रही है।पाए गए पदचिन्ह भेड़िए के है या किसी और जानवर के इसकी पुष्टि नही हो पाई है।
यह भी पढ़े
केंद्र सरकार ने गठित किया 23वां विधि आयोग
सिसवन की खबरें : महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण संपन्न
मांझी की खबरें: शिक्षकों के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
संपूर्ण भारत में की जाएगी गोध्वज स्थापना भारत यात्रा – ब्रह्मचारी मुकुंदानंदः
पल्स पोलियों अभियान की शत प्रतिशत सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी