सासाराम : ईट भट्ठा कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधियों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आये दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला सासाराम से सामने आया है. यहां चेनारी थाना क्षेत्र के चहबाचा गांव के समीप अपराधियों ने एक ईंट भट्ठा संचालक को गोली मार दी है.
घायल ईंट भट्ठा संचालक की पहचान नेवरास गांव निवासी राजकुमार सिंह (49 वर्षीय) के रूप में हुई है. आनन-फानन में राजकुमार सिंह को चेनारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.आपसी विवाद को लेकर दिया गया घटना को अंजाम घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमार सिंह चेनारी स्थित अपने ईट भट्ठा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. इस दौरान चाहबाचा गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे ओवरटेक किया.
इसके बाद बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने गोली चला दी. गोली राजकुमार के कमर के ऊपर लगी और वह सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राजकुमार सिंह को अस्पताल भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम देने की बात कही है.
यह भी पढ़े
सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार
बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,कहाँ-कहाँ होंगे स्टेशन?
लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश
जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर
पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से हराया
सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की क्यों मुलाकात हुई?