Breaking

मुंगेर में छापामारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, मंगानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स

मुंगेर में छापामारी करने गई पुलिस पर अपराधियों ने की गोलियों की बौछार, मंगानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुंगेर में छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. पुलिस की टीम पर जमकर गोलीबारी की वारदात हुई. हालांकि पुलिस की टीम ने खुद को संभालते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाकर घर की घेराबंदी की. इस मामले में एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं गोलीबारी में शामिल एक अपराधी भागने में सफल हो गया.

 

मुंगेर पुलिस टीम पर गोलीबारी : फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दरअसल, मामला मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कोड़ा मैदान के पास की है, जहां पुलिस एक घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. जैसे ही पुलिस घर के नजदीक आई, घर के अंदर से अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.”कोतवाली थाना पुलिस द्वारा एक अभियुक्त के घर पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था.

इसी क्रम में कोड़ा मैदान निवासी स्वर्गीय अशोक कुमार के पुत्र अभियुक्त विवेक वर्मा के घर की घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ की गई. तभी अभियुक्त के घर से पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी गई. इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा : इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए अतिरिक्त बल को बुलाकर छापामारी की गई.

छापामारी के क्रम में दो लोग जिसमें चंद किशोर उर्फ पप्पू वर्मा एवं अशोक वर्मा की पत्नी माधुरी देवी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं अपराधी विवेक वर्मा भागने में सफल हो गया. छापामारी के दौरान घर से गोली का अगला हिस्सा एवं दो खोखा बरामद किया गया है.दोनों पर केस दर्ज: पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला करने, गोली फायर करना, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना, अभियुक्त को संरक्षण देते हुए भगा देने के आरोप में दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है

यह भी पढ़े

सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार

बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,कहाँ-कहाँ होंगे स्टेशन?

दानापुर आर्मी कैंट एरिया में ‘गोगो’ लेकर घूम रहा था मोहम्मद हाशमी, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा तो उगल दिया सारा ‘राज’

लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार 

पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश

जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर

पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से हराया

सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की क्यों मुलाकात हुई?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!