फाइनेंस कर्मचारी से लूट मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार:लूट वाली बैग को गंगा में फेंका
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के सालिमपुर थाना क्षेत्र के फाइनेंस सर्विस कर्मी से लूट कांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।पटना के कदमकुआं निवासी नीतीश कुमार ग्रामीण फाइनेंस सर्विसेज का कलेक्शन के बाद सत्तर हजार लेकर आ रहे थे। इस दौरान अपराधियों ने उनसे लूट की घटना को अंजाम दिया था।
हथियारबंद तीन अपराधियों ने 70,142 रूपया लूट लिया था। घटना के बाद नीतीश कुमार ने शाहपुर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था इस मामले में पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।
इस आधार पर एक अपराधी नंदू कुमार (21) को सालिमपुर से गिरफ्तार किया गया है। बाढ़ अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी 2 अभिषेक सिंह ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नंदू कुमार ने बताया कि लूट के पैसे में उन्हें तीन हजार ही मिले थे।लूटी गई बैग के बारे में बताया गया कि गंगा नदी में फेंक दिया है। पानी अधिक रहने के कारण गंगा नदी से लूटी गई बैग को नहीं निकाला जा सका है। नंदू ने लूट कांड में शामिल अपने अन्य दोस्तों का नाम भी पुलिस को बताया है। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश
जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर
पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से हराया
सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की क्यों मुलाकात हुई?