घर की खिड़की खोल कर सोया था, अपराधियों ने गोली मार मौत की नींद सुला डाला; बिहार में मर्डर से सनसनी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बांका जिले में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई है। जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के दामोदरा पंचायत अंर्तगत बौंसीडीह गांव में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई गई है। मृतक जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार गांव के दोनिहार गांव के गोलू यादव का 23 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव बताया गया है।
युवक की मौत ईलाज के लिए देवघर ले जाने के क्रम में हुई है सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना को लेकर मृतक की मां रेखा देवी द्वारा दोनिहार गांव के 4 व्यक्ति एवं कटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव के एक व्यक्ति पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार युवक (मृतक) चेन्नई के एक पनीर फैक्ट्री में काम करता था। दो महीने पूर्व वह घर आया था। युवक का पूरा परिवार बौंसीडीह में बनाए नए मकान में रहता था मंगलवार रात युवक अपने कमरे का खिड़की खुला छोड़कर सोया हुआ था।
उसकी मां व एक 5 वर्षीय बेटी स्वाति कुमारी अलग कमरे में सोई हुई थी। जबकि पत्नी दो दिन पूर्व छोटी बेटी सोनाक्षी (3) के साथ अपने मायके कटोरिया थाना क्षेत्र के पंजरपट्टा गांव गई थी। रात के करीब साढ़े 10 बजे बदमाशों ने खिड़की से युवक को गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर बगल कमरे में सोई मां दौड़कर आई तथा हो हल्ला किया।
हल्ला सुनकर आसपास के लोग आए तथा युवक को जख्मी हालत में ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा उसे गंभीर हालत में देख देवघर रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर घटना की जॉच के लिए एफएसएल एवं डॉग स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर पहुंच रही है।
यह भी पढ़े
सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार
बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,कहाँ-कहाँ होंगे स्टेशन?
लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश
जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर
पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से हराया
सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की क्यों मुलाकात हुई?