सिसवन की खबरें : भागर में राजस्व कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के सिसवन प्रखण्ड के भागर में राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु बुधवार को राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में राजस्व से संबंधित कार्यों का स्थल पर ही निष्पादन किया गया। शिविर में आधार सेंडिंग राजस्व लगान वसूली एलपीसी निर्माण,ऑनलाइन दाखिल खारिज परिमार्जन,भूमि की मापी, लाभुकों के लिए भूमि सर्वेक्षण भू-अतिक्रमण से संबंधित मामले,भू-विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन हेतु आवेदन लिए गए। यह कैंप संबंधित पंचायत के राजस्व हल्का कार्यालय एवं पंचायत भवन में आयोजित किया गया है।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के हसनपुरा हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित मीटिंग हॉल में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह ने स्वच्छता से संबंधित एक बैठक आयोजित की। जहां बैठक में प्रखंड समन्वयक ( स्वच्छता ) व संबंधित पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षक उपस्थित थे। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता एवं ठोस, तरल अपशिष्ट प्रबंधन को ले बैठक किया गया।
भाकपा माले की जिला कमिटी की बैठक में उठे विभिन्न मुद्दे
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
नौतन प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को भाकपा माले के जिला सचिव की अध्यक्षता में जिला कमिटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के ‘हक दो-वादा निभाओ’ अभियान की समीक्षा हुई।
दरौंदा विधायक ने सड़क का किया उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में भाजपा विधायक कर्णजित सिंह उर्फ ब्यास सिंह ने बुधवार को दो योजनाओं का उद्घाटन किया. विधायक द्वारा बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति के तहत हड़सर पंचायत के धनौती गांव में जाने वाली सड़क का उद्घाटन वहीं दूसरा सावान विग्रह में 79,08,933 रुपए की लागत से रुकुंदीपुर के धनौता जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया.
शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गयासपुर गांव के रहने वाले तूफानी मिया के रूप में हुई है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपि पर आगे की कार्रवाई करने के लिए उन्हें सिवान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट,दोनो तरफ से की गई प्राथमिकी
सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार
बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,कहाँ-कहाँ होंगे स्टेशन?
लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश
जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर