मशरक की खबरें :  रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट,दोनो तरफ से की गई प्राथमिकी 

मशरक की खबरें :  रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट,दोनो तरफ से की गई प्राथमिकी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

सारण जिला के मशरक स्टेशन रोड मे रास्ते पर ईंट गिराने के विवाद को लेकर हुई मारपीट मे दोनो पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।मशरक स्टेशन रोड निवासी पंकज कुमार गुप्ता पिता कामेश्वर प्रसाद द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी मे कहा गया है कि उनके घर तक आने जाने वाले रास्ते पर ईंट गिराकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया था।जिसको लेकर हुई विवाद मे उनको मारपीट कर घायल कर दिया गया।

 

बीच बचाव करने गए उनके भाई अभिषेक गुप्ता और अखिलेश गुप्ता को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।इस मामले मे भरत प्रसाद, रवि कुमार, लक्ष्मण कुमार, कृष्णा कुमार, दीपक कुमार सहित 14 लोगो को नामजद किया गया है।वही दुसरे पक्ष के गौरीशंकर प्रसाद पिता पारस साह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी मे कहा गया है कि घर के निर्माण कार्य हेतु ईंट गिरवाया जा रहा था।तभी अचानक अभिषेक गुप्ता अपने भाई अखिलेश गुप्ता सहित अन्य आए और मारपीट कर घायल कर दिया गया। सभी का उपचार मशरक सीएचसी मे कराया गया।घटना 25 अगस्त की है।

वही मशरक थाना क्षेत्र के अरना गांव मे दो महिला को मारपीट कर घायल कर दिए जाने के मामले मे नजमा खातुन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।जिसमे कहा गया है कि मै अपने घर मे बैठी थी एकाएक घर मे घुसकर इश्तवार उर्फ पथलु ,रोजी खातुन और रूबी खातुन द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। मुझे बचाने गयी मेरी चाची रेहाना खातुन को भी मारपीट कर घायल कर घायल कर दिया गया।

 

दो जगहो पर की गई छापेमारी, भारी मात्रा मे शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक पुलिस द्वारा गुप्त सुचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहो पर छापेमारी की गयी।जिसमे लगभग 13 लीटर अंग्रेजी शराब और 1360 लीटर स्प्रिट शराब बरामद हुआ।थाना क्षेत्र के बरवाघाट मे छापेमारी के दौरान पुलिस वाहन देखकर कारोबारी बाइक पर लदी शराब की बोरी फेंककर फरार हो गया।तलाशी के क्रम मे प्लास्टिक के बोरा से 180 एमएल का 73 पीस फ्रुटी पैक सेल इन यूपी लिखा हुआ 13•140 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।इस मामले मे बहादुरपुर गांव निवासी फुलेना राय के पुत्र भिखर राय को आरोपित किया गया है।वही गुप्त सुचना पर बाबु छपिया गांव निवासी चमन सिंह के धान के खेत मे मिट्टी के अंदर गाड़कर रखे गए भारी मात्रा मे स्प्रिट शराब बरामद हुआ।इस दौरान पुलिस ने 40 लीटर वाला 34 गैलन मे भरा हुआ कुल 1360 लीटर स्प्रिट शराब बरामद किया।इस मामले मे चमन सिंह उर्फ रजनीश सिंह पिता स्व अखिलेश सिंह और सिसई गांव निवासी भोला नट पिता संतलाल नट सहित दो अज्ञात को आरोपित किया गया है।

 

 

बाइक दुर्घटना में वृद्ध घायल,सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के चरिहारा गांव में बाइक दुर्घटना में वृद्ध को घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घायल चरिहारा गांव निवासी स्व गया सहनी का 70 वर्षीय पुत्र वकील सहनी हैं। घटना के बारे में बताया गया है अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

 

यह भी पढ़े

सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार

बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,कहाँ-कहाँ होंगे स्टेशन?

दानापुर आर्मी कैंट एरिया में ‘गोगो’ लेकर घूम रहा था मोहम्मद हाशमी, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा तो उगल दिया सारा ‘राज’

लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार 

पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश

जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर

पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से हराया

सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की क्यों मुलाकात हुई?

Leave a Reply

error: Content is protected !!