सीवान की 8 बेटियों ने हरियाणा के रोहतक में राष्ट्रीय ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में 14 पदक जीतकर जिले का नाम किया रौशन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान रेलवे स्टेशन पर पदक जीतकर लौटे खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया । मौके पहुंचे जिला ग्रैपलिंग संघ के संरक्षक – डॉक्टर राजा प्रसाद , अरविंद पाठक , मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्की प्रसाद , सामाजिक कार्यकर्ता – अनुग्रह भारद्वाज , राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कोच मनीष तिवारी हर्ष व्यक्त करते हुए सीवान के इन प्रतिभान खिलाडिय़ों को मिढ़ाई खिलाकर फूल माला पहनाकर स्वागत किए ।
बताते चले कि सीवान की 8 बेटियों ने सीनियर भार वर्ग (U-20) में हसनपुरा प्रखंड उजरहा गांव की कविता कुमारी ने ( -49 kg ) नीगी ग्रैपलिंग में झारखंड की खिलाड़ी मैरी को 8 – 2 से हराया, कोलकाता की खिलाड़ी स्वाधिका को सेमीफाइनल में 5-0 से हराया, उतरप्रदेश की खिलाड़ी पूजा देवी को फाइनल में नॉकआउट करके स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, ग्रैपलिंग (-49 kg) में हरियाणा की खिलाड़ी इरफा को 8-6 से हराया और फाइनल में काश्या पदक जीता , रफीपुर की श्रिया कुमारी (-53 kg ) निगि ग्रैपलिंग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी हर्षाली मिसकर को सेमीफाइनल में 5-2 से हराया, केरला की खिलाड़ी
गायत्री महाचंद्र को फाइनल में 8-5 से हारकर स्वर्ण पदक जीता , Gi ग्रैपलिंग ( -53 kg) में हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी पुस्पा देवी को हराते हुए काश्या पदक जीता , रधुनाथपुर प्रखण्ड की मिनी कुमारी (-49 kg) Gi ग्रैपलिंग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी सलीहा को सेमीफाइनल में 5-3 से हराया राजस्थान की खिलाड़ी आरोही रॉय को फाइनल में 6-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, नीगि ग्रैपलिंग में (- 49 kg) में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी सुमन को सेमीफाइनल में हराकर काश्या पदक जीता, जूनियर भार वर्ग (U – 17)में बढ़रिया प्रखंड से सगुफ्ता नाज ( -52 kg ) NiGi ग्रैपलिंग में असम की खिलाड़ी पूजा कोच को
सेमीफाइनल में 5-3 से हराया, राजस्थान की खिलाड़ी कनिष्का को फाइनल में 6-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, Gi ग्रैपलिंग ( -52 kg ) में कर्नाटक की खिलाड़ी शाक्षी पावर को सेमीफाइनल में हराकर काश्या पदक जीता, (-65 kg ) में मुस्कान NiGi ग्रैपलिंग में मध्यप्रदेश की खिलाड़ी अनम खान को फाइनल 8-3 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, (-65 kg ) Gi ग्रैपलिंग में राजस्थान की चांपी मारक को सेमीफाइनल में हराकर काश्या पदक जीता, गोपालगंज की खिलाड़ी सुमानजन चौरसिया ( -49 kg ) Gi ग्रैपलिंग में केरला की खिलाड़ी वेसाली तोकश को सेमीफाइनल में 6-4 से हराया, हिमाचल प्रदेश की खिलाड़ी
जिया पटेल को फाइनल में 7-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, ( -49 kg ) NiGi ग्रैपलिंग में दिल्ली की खिलाड़ी अनीता को सेमीफाइनल में हराकर रजत पदक जीता, (-60 kg ) Gi -NiGi ग्रैपलिंग में अनुष्का पांडेय ने हरियाणा की खिलाड़ी लक्ष्मी नारायण से खेलते हुए रजत पदक जीता , (-53 kg ) Gi- NiGi में सिमरन कुमारी ने दिल्ली की खिलाड़ी पूजा देवी को सेमीफाइनल में हराकर काश्या पदक जीता ,
यह भी पढ़े
सीवान में निगरानी विभाग की छापेमारी में नकदी और दस्तावेज बरामद, भूमि उप समाहर्ता गिरफ्तार
बिहार में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,कहाँ-कहाँ होंगे स्टेशन?
लड़की ने किया शादी से इंकार तो सरफिरे आशिक ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार
पीएम मोदी ने ब्रुनेई की धरती से चीन को दिया कड़ा संदेश
जमीन सर्वे से घर-घर में झगड़े-मुकदमे होंगे- प्रशांत किशोर
पूर्वांचल क्रिकेट क्लब को कालीचरण क्रिकेट अकादमी ने चार विकेट से हराया
सचिवालय में सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की क्यों मुलाकात हुई?